Ticker

6/recent/ticker-posts

सीएम योगी की आशाओं ने की सराहना, अधिकारियों से दिखी नाराज

सीएम योगी की आशाओं ने की सराहना, अधिकारियों से दिखी नाराज

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-आशा व संगनियों ने आज हकीकत नगर स्थित धरना स्थल पर सातवें दिन भी धरना दिया। धरने को सम्बोधित करते हुए नई दृष्टि नव युग प्रधान संगठन के अध्यक्ष संजय वालिया ने कहा कि एक तरफ तो प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ कोरोना काल में आशाओं व संगनियों द्वारा किये गये सराहनीय से प्रभावित होकर उनको  प्रोत्साहित किया गया 

लेकिन वहीं दूसरी ओर जिला कार्यक्रम प्रबन्धक खालिद हुसैन, कम्यूनिटी मैनेजर ब्रिजेश कुमार, जिला एकाउन्ट मैनेजर ज्ञानेन्द्र शुक्ला द्वारा आशाओं व संगनियों का पैसा हजम किया जा रहा है जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। आशाओं ने सीएम योगी की प्रतिमा को धरना स्थल पर रखकर उनसे प्रार्थना की कि जब उनके द्वारा प्रोत्साहन राशि दी गयी है तो अधिकारी उस राशि को क्यों डकार रहे है। उन्होंने मांग की कि आशाओं को अविलम्ब प्रोत्साहन दिलायी जाए। उन्होंने मांग की कि बी0सी0बी0एम0 , एमआईएस पोर्टल की धनराशि को आशाओं के खाते में शीघ्र दी जाए, सीएम प्रोत्साहन राशि के 1500 रू0 आशाओं को पिछले एक वर्ष से नही मिल रही है, उसे दिलाया जाये, पहले बच्चे पर 5000 रू0 तीन किश्तों में और दूसरी लडकी होने पर 6000 रूपये न दिया जाना,  बड़े अस्पताल में डिलीवरी के लिए महिला को लाने नार्मल डिलीवरी में भी मरीज से 1600 रूपये लिये जाते हैं। ना देने पर प्रमाण पत्र रोक दिया जाता है। धरने पर सरला, सीमा, ममता, मौसम, रीना, पिंकी, उर्मिला, रूकमेश, ममता,अनीता, नसीमा, पूनम, रूकसाना, सुदेश, सोनिया, राजकुमारी, नीलम, बालेश, पूनम रानी, कर्मो, भावना, नरगिस, नाजनीन, शर्मिला, गीता, शीला, राधा, सुधा, वंदना, रेखा त्यागी, लता आदि भारी संख्या में आशाएं  शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

संजीव तोमर का देवबंद पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत