Ticker

6/recent/ticker-posts

अपना दल एस ने मनाया राजरिशी छत्रपति शाहूजी महाराज का जन्मदिन

अपना दल एस  ने मनाया राजरिशी छत्रपति शाहूजी महाराज का जन्मदिन

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-महानगर सहारनपुर में अपना दल एस की ओर से मनाया गया राजरिशी छत्रपति शाहूजी महाराज का जन्मदिन इस अवसर पर अपना दल एस के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे


 पूर्व महानगर अध्यक्ष हाफिज गुफरान अली ने कहा कि 2 जुलाई को यशस्वी डॉक्टर सोनेलाल पटेल जी की जयंती में अधिक से अधिक संख्या में लोगों को लखनऊ जाने की तैयारी में जुट जाना चाहिए अधिक से अधिक संख्या में लखनऊ  पहुंचना है इस अवसर पर पूर्व महानगर अध्यक्ष हाफिज गुफरान अली के अलावा पूर्व जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक मंच बाबर गाजी पूर्व जिलाध्यक्ष युवा मंच समीर भटनागर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष देवबंद अशोक कुमार पूर्व विधानसभा अध्यक्ष राकेश कश्यप सहारनपुर देहात पूर्व महानगर अध्यक्ष  महिला मंच Afsha'Azmee' रोशन आरा युवा मंच के जिला महासचिव अब्दुल्ला खान मीना सिंह कारी गयासुद्दीन महानगर सचिव अख्तर मानकमऊ मलकीत सिंह मिता सोहेल मलिक नगर महासचिव इकराम भाई मंडी समिति  यूनियन मंडी समिति यूनियन के अध्यक्ष श्री प्रमोद कुमार जी, सागर भाई शकील मलिक जी आलम भाई खाता खेड़ी नौशाद भाई महानगर उपाध्यक्ष राजा सिद्दीकी अमन कुमार जी भारी संख्या में लोग मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

संजीव तोमर का देवबंद पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत