नेशनल मेडिकल कॉलेज में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
सहरानपुर-सहरानपुर के डी० एम० श्री दिनेश चंद्रा (IAS) औऱ कमिशनर श्री भास्कर (IAS) से सदभावना भेंट की। साथ ही पदम विभूषण मौलाना वाहिउद्दीन खान की आध्यात्मिक पुस्तकें उपहार स्वरूप दी।
नेशनल मेडिकल कॉलेज में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। जिसमें प्राचार्य डॉ असलम खान ने ये संदेश दिया कि फलदार, छायादार और औषधि गुण वाले पौधे लगाए जाएं जिससे इन गुणों के साथ हम सभी का स्वास्थ्य भी अच्छा रहे। और छाया भी मिलती रहे। इसी आशय को देखते हुए हाकिम लुकमान की क्यारी में श्यामा तुलसी के पौधे लगाए गए और धन्वन्तरि की क्यारी गुलाब के फूल लगाए गये। और इनके साथ साथ कोविड ,मलेरिया और डेंगू के इलाज के लिये गिलोय(गुडूची) के पौधों का पौधरोपण भी किया गया। और कार्यक्रम में सभी लोगो ने हिस्सा लिया जिसमे मुख्य रूप से आकांशा ने पौधे में पानी डाला और साथ ही श्रीमती रेनू कटारिया, शिवम रोहिला और मसरूर मालिक ने सहयोग दिया। और डॉ असलम खान ने सभी का धन्यवाद किया।

0 टिप्पणियाँ