जीवन में पौधों का जन्म से लेकर मृत्यु तक बहुत ही महत्व-शरद गुप्ता
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
सहारनपुर-पर्यावरण दिवस के अवसर पर वाल्मीकि समाज श्मशान घाट समिति ताहरपुर द्वारा पेड़ लगाने का कार्यक्रम रखा गया
जिसमें मुख्य अतिथि वन रेंजर अधिकारी शरद गुप्ता जी एवं अजय बिरला राष्ट्रीय संचालक भावाधस भारत दूवारा पौधे का महत्व बताया गया और पेड़ हमारे जीवन में अति आवश्यक है पेड़ों से हमें फल फूल जड़ी बूटियों ओषिधी एवं आक्सीजन मिलती पेड़ों के बिना जीवन नहीं है हमारे जीवन में पौधों का जन्म से लेकर मृत्यु तक बहुत ही महत्व है प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में एक पौधा अवश्य लगाना चाहिएइस पर्यावरण दिवस पर संस्था के पदाधिकारी और अन्य साथी उपस्थित रहे गौरव चौहान वरिष्ठ समाजसेवी, आनन्द बिरला मंडल प्रमुख सहारनपुर भावाधस भारत निकुंज बिरला, आदित्य नन्द,राजन डबराल संस्थापक उन्नति कोचिंग सेंटर एवं नगर अध्यक्ष सहारनपुर भावाधस, मुकेश बिरला,अमर बनत, प्रेम शंकर, विश्वनाथ, आशुतोष आदि उपस्थित रहे

0 टिप्पणियाँ