"हिन्दू साम्राज्य दिवस" के उपलक्ष मे भव्य भगवा यात्रा का आयोजन
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
सहारनपुर-विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल सहारनपुर महानगर द्वारा "हिन्दू साम्राज्य दिवस" के उपलक्ष मे भव्य भगवा यात्रा का आयोजन किया गया,यात्रा सियाराम इंटर कॉलेज,गागलहेड़ी से दिनारपुर, कैलाशपुर होती हुई शत्रुघ्नपुरी कॉलोनी में सम्पन्न हुई,जिसमे सैकड़ों के संख्या में कार्यकर्ता कार,जीप,ट्रैक्टर ,मोटर साइकिल, स्कूटर सवार एवं पैदल यात्रा में सम्मिलित हुए।यात्रा में डी जे ध्वनि पर बजते भजनों पर कार्यकर्ता थिरकते रहे तथा जय श्री राम, बीर बजरंगी तथा बीर शिवाजी की जय के नारे लगाते रहे।जगह जगह यात्रा पर पुष्प वर्षा होती रही।
यात्रा का शुभारंभ करते हुए विहिप मेरठ प्रांत सुरक्षा प्रमुख मिलन सोम ने बताया कि छत्रपति वीर शिवाजी के राज्याभिषेक का यह 350 वा वर्ष है।उन्होंने वीर शिवाजी के जीवन पर प्रकाश डाला तथा बताया कि कैसे उन्होंने हिंदू साम्राज्य की स्थापना के लिए मुगलों से संघर्ष किया।आज भी कुछ लोग जय चन्द की तरह कार्य कर रहे है,बजरंग दल उनकी मंशा पूर्ण नही होने देगा।विभाग अध्यक्ष शिव कुमार गौड़ ने कहा की आज भी कुछ शक्तियां हिदू विरोध का कार्य कर रही है ,यह यात्रा उनको चेतावनी देने के लिए तथा हिंदू समाज को जागृत, संगठित एवं संघर्षरत,करने के लिए है।यात्रा कार्यक्रम संयोजक अभिषेक महानगर सहमंत्री रहे।विशिष्ट उपस्थिति - रमेशचंद शर्मा,अनुज शर्मा,सुनील मित्तल,विजय,आलोक , हरीश, जयलेश,अवनीश,सागर,ललित,अनमोल,देवा,गर्वित,वंश,शिवम,हर्ष,अनमोल,प्रिंस ,रजत,अभिषेक,राहुल,तन्नू,आकाश,सत्यम,लविश,आर्य,जयंत,जितेंद्र,अर्णव,आशीष,सौरभ,नीरज,मनन,पीयूष आदि।

0 टिप्पणियाँ