Ticker

6/recent/ticker-posts

सतगुरू समनदास समागम में उमड़ी लाखो की भीड़

सतगुरू समनदास समागम में उमड़ी लाखो की भीड़

रिपोर्ट-एसडी गौतम

मोरना-अखिल भारतीय संत शिरोमणि सतगुरु रविदास मिशन के तत्वाधान में गुरु गद्दी शुक्रताल में गुरु ज्ञान भिक्षुक दास जी महाराज की 63वी पुण्यतिथि पर विशाल संत समागम आयोजित किया गया।


 संत समागम का शुभारंभ संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी महाराज, सतगुरु स्वामी समनदास जी महाराज व गुरु ज्ञान भिक्षुक दास जी महाराज के चरणो में गुरु पूजा अर्पित कर आरती वंदना से किया गया। लाखो की तादाद में गुरु गद्दी शुक्रताल में दर्शन करने पहुंची संगत को प्रवचन करते हुए प्रबंधक महात्मा श्री गोरधन दास जी महाराज ने बताया कि जहां देह है वही पर देश है सतगुरु समनदास जी महाराज ने संपूर्ण जगत में घर घर गुरु रविदास जी महाराज का ज्ञान प्रेषित किया है क्योंकि वे एक साधारण व्यक्ति नही बल्कि एक महान संत है और गुरुजी के नाम कों छोड़ने वाला सदा नर्क का भागीदार होता है क्योंकि गुरु एक प्रेम रूपी सत्संग है उन्होंने सभी से अपने मन के विकार, नफरत व गंदे खान पीन को त्यागने की बात कहते हुए प्रेमरूपी सत्संग को धारण कर करने वाला ही सच्चा गुरुप्रेमी है क्योंकि गुरु मार्ग पर चलने वाला मनुष्य हर तरफ नाम रोशन करता है। उन्होंने मोह माया से दूर होते हुए आपसी प्रेम सद्भाव की बात कहते हुए झगड़ा आदि से दूर होकर सभी से गुरुजी की सेवा सुमिरन की बात कही तथा कर्म को प्रधान बताते हुए कहा कि गुरु दया के भंडार होते है। उन्होंने सभी से निर्माणाधीन गुरु गद्दी शुक्रताल में सहयोग करने की बात कही। सत्संग से पूर्व विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया। जिसमे दर्जनों बैंड ने संगीत की धुन से तीर्थ नगरी को भक्तिमय बना दिया तथा शोभायात्रा में शामिल मनमोहक झांकियां हर किसी को अपनी ओर आकर्षित कर रही थी जिनके साथ चलते अनुयायियों ने गगनभेदी जयकारों के साथ नाचते गाते हुए गुरुजी के प्रति अपनी आस्था प्रकट की तो वहीं देशभर से आए अनुयाइयों ने शोभायात्रा मार्ग में सैकड़ो जगह प्याऊ और लंगर की व्यवस्था की गई थी। शोभायात्रा सिद्धपीठ संत श्री हरिदास जी महाराज की समाधि से शुरू होकर नगरी का भ्रमण करते हुए सतगुरु रविदास सतगुरु समनदास आश्रम गुरु गद्दी शुक्रताल में धूमधाम से संपन्न हुई। संत समागम में भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद, जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल, बसपा नेता नरेश गौतम, सचिन करानिया, संत सत्यानंद दास जी महाराज, महात्मा विक्रम दास जी महाराज, संदीप दास, महात्मा राजकुमार दास ब्रह्मचारी, संत सतीश दास, रामपाल सिंह गौतम, महात्मा नत्था दास, महात्मा मोनू दास, सतेंद्र गौतम, परमाल सिंह, अभय दास, मा० हरिकिशन, पत्रकार एसडी गौतम, उपकार बावरा, मेघराज दास, मनोज जैजान, मित्रसैन रविदासी, बुल्ला शाह, ब्रिजेश दास, श्रद्धा दास, गुरुमुख दास, गुलाब दास, धर्मदास, सतपाल दास, महेंद्र सिंह, कपिल दास, डॉ० राजेंद्र सिंह, अनुज रविदासी, राकेश मंडेबर, जगमेश सिमार, शीलदास, गुरुदास, सोहंग दास, मा० विपिन कुमार, खुशीदास, सोहन दास, कुलदीप सूर्यवंशी, विनीता, भावना सिंह, आचार्य योगानंद, लोकेश दास, निखिल, जोगेंद्र सहगल, डॉ० विश्वास, राहुल राज गौतम, सोनू कुमार, परविंदर रविदासी, अक्षय कटारिया व संचालन रणधीर दास समेत अनेकों प्रदेश से लाखो श्रद्धालु मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

350 वें शहीदी पर प्रभात फेरी निकालकर किया गुरू तेग बहादुर जी व शिष्यों की शहादत को नमन