Ticker

6/recent/ticker-posts

पंचवर्षीय चुनाव में एक बार फिर से फ़रमान कुरैशी संस्था के अध्यक्ष निर्वाचित हुए

 पंचवर्षीय चुनाव में एक बार फिर से फ़रमान कुरैशी संस्था के अध्यक्ष निर्वाचित हुए

रिपोर्ट -नदीम निजामी

नकुड़-नगर तथा देहात क्षेत्र में दस वर्षों से अपनी लगातार अपनी सेवाएं दे रही हेल्प सोसायटी के पंचवर्षीय चुनाव में एक बार फिर से फ़रमान कुरैशी संस्था के अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। जिससे उनके समर्थकों व संस्था के सदस्यों में जश्न का माहौल है।

सोमवार को हेल्प सोसाइटी के हुए चुनाव में अध्यक्ष पद के इस बार तीन उम्मीदवार  चुनाव मैदान में उतरे थे। जिन्होंने वोटरों को अपने अपने पक्ष में मतदान करने के लिए ऐड़ी चोटी का ज़ोर लगाया था। जिसमें फरमान कुरैशी अध्यक्ष पद की कुर्सी तक पहुंचने में एक बार फिर कामयाब रहे। जबकि दूसरे नंबर पर दानिश मिर्जा दूसरे व नसीम अब्बासी तीसरे नंबर पर रहे। गौरतलब है कि फरमान कुरैशी संस्था की स्थापना से लेकर अबतक लगातार अध्यक्ष पद पर बने हुए हैं। जो कि एक बार फिर अगले पांच वर्षों तक संस्था की बागडोर उनके हाथों में ही रहेगी। वहीं सोसायटी के अन्य पदाधिकारी सर्वसम्मति से निर्वाचित घोषित किए गए। जहां राव शावेज़ को उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। वहीं दानिश मिर्ज़ा को संस्था का सचिव बनाया गया। जबकि मुहम्मद अहमद को कोषाध्यक्ष व नौशाद अब्बासी को मीडिया प्रभारी का दायित्व सौंपा गया। इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष फ़रमान क़ुरैशी ने कहा कि संस्था जिस उद्देश्य बनाई है वह उसको पूरा करने के लिए भरसक प्रयास करेगें। इस दौरान काज़ी अज़कार अहमद, नसीम अब्बासी, अब्दुल जब्बार, सभासद हसीब निज़ामी, सभासद अमीर आलम, सारिक निज़ामी, सद्दाम मंसूरी, फैसल निज़ामी ने भी अपने मत का इस्तेमाल किया। संस्था के चुनाव में मौलाना मुनव्वर हुसैन व एडवोकेट काज़ी अफ़्फ़ान अंसारी ने पर्यवेक्षक के रूप में अपनी निष्पक्ष  भूमिका निभाई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

गन्ने का लाभकारी मूल्य ₹700 रुपए कुंतल कराने तक संघर्ष जारी रहेगा-भगत सिंह वर्मा।