Ticker

6/recent/ticker-posts

आए दिन महिलाओं का उत्पीड़न हो रहा है-प्रदेश अध्यक्ष रीबू श्रीवास्तव

आए दिन महिलाओं का उत्पीड़न हो रहा है-प्रदेश अध्यक्ष रीबू श्रीवास्तव

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर- सपा महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष रीबू श्रीवास्तव ने कहा कि भाजपा की सरकार में महिलाओं के साथ उन्नाव, हाथरस जैसी घटनाएं हो रही हैं। आए दिन महिलाओं का उत्पीड़न हो रहा है। देश के लिए अपनी मेहनत के दम पर जो बेटिया फ्दक जीतकर लाई थीं, वह पिछले 45 दिनों से सड़क पर बैठकर आंदोलन कर रही हैं। एक तरफ सरकार बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की बात करती है वहीं दूसरी तरफ पुलिस बल प्रयोग कराकर महिला पहलवानों को जबरन धरनास्थल से उठाया जा रहा है जो देश के लिए बेहद शर्मनाक है।

लखनऊ से पहुंची रीबू श्रीवास्तव ने मंगलवार को अंबाला रोड स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय  पर महिला सभा के पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया प्रदेश अध्यक्ष ने  संगठन को लेकर पदाधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने महिला संगठन को जिला, नगर पंचायत पर मजबूत करना है और पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाना है जिससे कि अधिक से अधिक महिलाओं को संगठन से जोड़ा जा सके बैठक को संबोधित करतीं सपा की महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष रीबू श्रीवास्तव ने कहा किनगर पलिका स्तर पर मजबूत करने के शुरुआत की गई । उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय और महिला हेल्पलाइन 1090 बंद कर दी जो सरकार की हठधर्मिता का परिचायक है और इससे प्रतीत होता है कि भाजपा सरकार महिलाओं व युवतियों के प्रति गंभीर नहीं है प्रदेश अध्यक्ष ने संगठन पदाधिकारियों को निर्देश करते हुए कहा कि सरकार के महिला विरोधी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करें ताकि सरकार की पोल पट्टी पूरी तरह जनता के सामने खुल सके पार्टी सुप्रीमो पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के सरकार में शुरू की गई महिला हेल्पलाइन जैसी सुविधाओं को बंद किए जाने के विरोध में जन जागरण अभियान चलाया जाएगाजिलाध्यक्ष अब्दुल वाहिद ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की  नीतियां जन जन तक पहुंचाना काम करें जिससे की आम जनता पार्टी के साथ जुड़ सके उन्होंने कहा कि विधानसभा वार बूथ कमेटियों को मजबूत करेपूर्व मंत्री संजय गर्ग ने कहा नौजवान किसान व्यापारी विरोधी यह सरकार है इस सरकार के अंदर आम जनमानस परेशान हैंमहिला प्रकोष्ठ के नि जिलाध्यक्ष महजबी खान एवं नि जिला उपाध्यक्ष अंजू रानी ने माल्यार्पण प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत कियाबैठक को संबोधित पूर्व मंत्री सरफराज खान महानगर अध्यक्ष आजम शाह पूर्व मंत्री मांगेराम कश्यप रोहित राणा पूर्व महानगर अध्यक्ष फैसल सलमानी अब्दुल गफूर हसीन कुरेशी जुमला सिंह संदीप सैनी सुरैया अमित गुर्जर रामपुर विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती रूबी वासिल तोमर राजकुमार आदि ने संबोधित कियाबैठक में श्रीमती राजदा श्रीमती दया रानी रोशन जहां श्रीमती गीता श्रीमती रचना समीना श्रीमती अंगूरी श्रीमती रेखा जेनब गजाला जरीना नसीमा फरजाना  गुलाब शाह श्रीमती दुलारी श्रीमती रीता पवार अमजद भाटी हाजी खुर्शीद आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

गन्ने का लाभकारी मूल्य ₹700 रुपए कुंतल कराने तक संघर्ष जारी रहेगा-भगत सिंह वर्मा।