Ticker

6/recent/ticker-posts

हमे एक होकर बेटियों का साथ देना होगा- प्रदेश अध्यक्ष चौ नीरपाल सिंह

हमे एक होकर बेटियों का साथ देना होगा- प्रदेश अध्यक्ष चौ नीरपाल सिंह

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

मुजफ्फरनगर-बुढ़ाना मोड़ पर न्याय की लड़ाई लड़ रहे खिलाड़ियों के समर्थन में सरदार घनश्याम सिंह की अध्यक्षता में व चौ मित्तरपाल पिन्ना के संचालन में सर्व समाज की बैठक आयोजित हुई।

जिसमे बृजभूषण शरण की गिरफ्तारी तक खिलाड़ियों को पूरा समर्थन देने की घोषणा की गई।सर्व समाज के लोगो ने कहा कि हम देश की बेटियों को न्याय दिलाने के लिए हर कुर्बानी को तैयार हैं। बृजभूषण की गिरफ्तारी को लेकर 7 जून को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन मंडलायुक्त मेरठ को सोपा जायेगा।बैठक में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे राष्ट्रीय लोकदल खेल प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व अखिल भारतीय जाट महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष चौ नीरपाल सिंह ने कहा कि देश की गौरवशाली बेटियां जिन्होंने ओलंपिक,कॉमनवेल्थ गेम्स,एशिया में गोल्ड मेडल जीतकर देश का गौरव बढ़ाया है वो आज न्याय के लिए सड़कों पर संघर्ष कर रही है।हमे उनका हौसला बढ़ाना है। यौन शौषण के आरोपी बृजभूषण शरण को जेल भिजवाना है तो हमे एक होकर बेटियों का साथ देना होगा।वो केवल जाट बिरादरी की बेटियां नही है वो सभी पूरे हिंदुस्तान की बेटियां हैं। हरियाणा सोनीपत से आए चौ समुंदर सिंह मलिक व रामकुमार प्रधान ने कहा कि बेटियों का अपमान करने वाले बृजभूषण शरण को तो चौराहे पर फांसी दे देनी चाहिए। किसान नेता चौ उधम सिंह, चौ अवनीत पवार,गुर्जर सेना के अध्यक्ष सोनू मिर्गपुर ,अलीगढ़ से आए यादव महासभा के अध्यक्ष जितेन्द्र यादव,बिजनौर से आए राजेश प्रधान ने कहा कि भाजपा के पाप का घड़ा भर गया है इसलिए इनकी मत मारी गई है जो बृजभूषण जैसे पापी को बचा रहे हैं।भाजपा को इस बार देश की जनता वोट की चोट देकर सफाया करेगी।बैठक में मुख्य रूप से सुरेश आर्य,सर्वेंद्र चेयरमैन,भरतवीर,रणवीर प्रधान,इसरार त्यागी, चौ अरविंद मलिक,मांगेराम आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

आयुक्त कार्यालय एवं कलेक्ट्रेट में दिलाई गयी संविधान की शपथ