अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत
रिपोर्ट-एसडी गौतम
नागल-स्टेट हाईवे पर किसान सहकारी समिति के निकट अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के भाटखेड़ी रोड स्थित एक पैलेस में क्षेत्र के गांव पंडोली निवासी पलटूराम की बेटी की बारात गांव इब्राहिमपुर थाना गंगनहर रुड़की जिला हरिद्वार से आई थी जिसमे शामिल होकर बाराती वापस अपने घर जा रहे थे कि शाम करीब साढ़े आठ बजे जैसे ही बारात विदा होकर स्टेट हाईवे स्थित किसान सेवा सहकारी समिति नागल के निकट पहुंची तो लघुशंका हेतु कुछ देर के लिए रुकी बारातियों से भरी बस से उतरकर एक युवक सड़क पास कर रहा था कि तभी पीछे से आए एक अज्ञात वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया जहां से पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। मृतक युवक की पहचान प्रदीप पुत्र महेंद्र सैनी इब्राहिमपुर थाना गंगनहर रुड़की के रूप में हुई है। थाना निरीक्षक प्रवेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है परिजनों की तरफ से अभी कोई तहरीर नहीं मिली है और वाहन की तलाश शुरू कर दी गई है जल्द ही वाहन को कब्जे में ले लिया जाएगा।

0 टिप्पणियाँ