बच्चों को भी बुशरा खान से प्रेरणा लेनी चाहिए -शाहजेब खान
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
सहारनपुर-खेड़ा अफगान के क्षेत्र धौराला के गाँव निवासी आबिद खान की लड़की बुशरा खान ने NEET की परीक्षा पास कर क्षेत्र का नाम रोशन किया।
बुशरा खान ने अलीगढ़ यूनिवर्सिटी से इंटरमीडिएट की उत्तीर्ण करने के बाद NEET की परीक्षा पास कर क्षेत्र का नाम रोशन क्या बुसरा की उपलब्धि खेड़ा अफगान से समाजसेवी शाहजेब खान, सरफराज खान, सलमान मलिक ने खुशी जताते हुए बुसरा ओर उसके परिवार वालो को बधाई दी। बुशरा खान में अपनी कामयाबी का कामयाबी कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता अध्यापक अध्यापको को देते हुए कहा कि हमेशा मेरे पिताजी ने पढ़ाई के लिए प्रेरित क्या है मैं उन बच्चों को कहना चाहती हूं जो पढ़ाई कर रहे हैं अपने मां बाप का और अपने समाज का नाम रोशन करें और आज जो समाज के लोगों ने मुझे सम्मान दिया है मैं हमेशा उनके आभारी रहूंगी मैं अपने बड़ों से और छोटो से कहना चाहती हूं कि वह हमेशा मेरे लिए दुआ करें ताकि मैं कामयाब होकर समाज के लोगों का भला कर सकूं वही समाजसेवी शाहजेब खान, सरफराज खान, सलमान मलिक, ने बुसरा खान को बधाई दे कर और शोल ओढ़कर व लिफाफा दे कर सम्मानित किया। शाहजेब ने कहा है कि ओर बच्चों को भी बुसरा खान से प्रेरणा लेनी चाहिए शिक्षा एक ऐसा हथियार है जिससे कोई भी जंग जीती जा सकती है। हर बच्चों के आगे बढ़ते रहना चाहिए।

0 टिप्पणियाँ