Ticker

6/recent/ticker-posts

आशाओं व संगनियों का धरना छठवें दिन भी जारी

 आशाओं व संगनियों का धरना छठवें दिन भी जारी

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर- आशाओं और संगनियों का धरना आज छठवें दिन भी जारी रहा। हकीकत नगर पर आयोजित धरने को सम्बोधित करते हुए नई दृष्टि नव युग प्रधान संगठन के अध्यक्ष संजय वालिया ने कहा कि जब सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश की जनता को जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित कर रहे हैं

तो प्रदेश सरकार के ही कर्मचारी उन योजनाओं को पलीता लगाने का काम क्यों कर रहे हैं। इससे सरकार की छवि भी धूमिल हो रही है। उन्होंने कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव निकट है, उस पर भी सरकारी कर्मचारी हठधर्मिता अपनाऐ हुए है। उन्होंने कहा कि आशाओं व संगनियों की जायज मांगों को नहीं माना जा रहा है, जबकि कोरोना काल में आशा व संगनियों ने अपनी जान हथेली पर रखकर सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने मांग की कि बी0सी0बी0एम0 , एमआईएस पोर्टल की धनराशि को आशाओं के खाते में शीघ्र दी जाए, सीएम प्रोत्साहन राशि के 1500 रू0 आशाओं को पिछले एक वर्ष से नही मिल रही है, उसे दिलाया जाये, पहले बच्चे पर 5000 रू0 तीन किश्तों में और दूसरी लडकी ंहोने पर 6000 रूपये न दिया जाना,  बड़े अस्पताल में डिलीवरी के लिए महिला को लाने नार्मल डिलीवरी में भी मरीज से 1600 रूपये लिये जाते हैं। ना देने पर प्रमाण पत्र रोक दिया जाता है। धरने पर सरला, सीमा, ममता, मौसम, रीना, पिंकी, उर्मिला, रूकमेश, ममता,अनीता, नसीमा, पूनम, रूकसाना, सुदेश, सोनिया, राजकुमारी, नीलम, बालेश, पूनम रानी, कर्मो, भावना, नरगिस, नाजनीन, शर्मिला, गीता, शीला, राधा, सुधा, वंदना, रेखा त्यागी, लता आदि भारी संख्या में आशाएं  शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

सभी साथी सच्चे सिपाही की तरह राष्ट्रीय लोकदल की सेवा करते रहे-शमीम अहमद