नृत्य व्यक्ति के तन एवं मन की आवश्यकता-गोविंदर सिंह
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
सहारनपुर-सामाजिक संगठन जनचेतना मिशन द्वारा दिल्ली रोड स्थित होटल ओएसिस के सभागार मेंआयोजित कार्यक्रम संगीत एवं नृत्य को संबोधित करते हुए संस्था अध्यक्ष गोवेंद्र सिंह ने कहा कि नृत्य व्यक्ति के तन और मन की आवश्यकता है
कार्यक्रम को को संबोधित करते हुए उन्होंने कहां के नृत्य से जहां व्यक्ति थकान मुक्त होता है वही संगीत से व्यक्ति का मन तनाव मुक्त होता है।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्था के चेयरमैन गुलशन नागपाल ने कहा कि संगीत केवल मनुष्य को ही नहीं,बल्कि पशुओं तक को प्रभावित करता है उन्होंने गौशाला पर किए गए शोध एवं अध्ययन का हवाला देते हुए कहा किस संगीत के दौरान रखी गई गाय द्वारा दिए गए दूध की गुणवत्ता एवं मात्रा,तुलनात्मक रूप से उन गायों से अधिक और बेहतर होती है जो संगीत के बिना रहती है , उन्होंने कहा कि आज की आपाधापी और भौतिकवादी दौड़ में संगीत और नृत्य मनुष्य के लिए अधिक उपयोगी और अर्थपूर्ण हो गया है । कार्यक्रम में राजीव धारिया एवं सत्येंद्र आहूजा द्वारा प्रस्तुत गीतों ने सभी सदस्यों को मंत्रमुग्ध किया। अजय चानना द्वारा प्रस्तुत गजल ने खूब तालियां बटोरी । राजीव सैनी द्वारा प्रस्तुत गीत ने लोगों को भावुक कर दिया । कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सदस्यों ने सामूहिक नृत्य का लुत्फ उठाया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से विकास खरबंदा, वीरेंद्र भारती, देवेंद्र जुनेजा, एच एस ग्रोवर, के के गर्ग, कमल शर्मा, उपाध्यक्ष हरजीत सिंह, त्रिभुवन इलाहाबादी, नरेश कुमार, मनोज खुराना,अजीत जग्गा, राजीव धारिया, सतेंद्र अहूजा, अजय चांनना, राजीव सैनी, इत्यादि विशेष रूप से उपस्थित थे ।

0 टिप्पणियाँ