Ticker

6/recent/ticker-posts

एस0आई0आर0 अभियान में रूचि लेकर मतदाताओं के फार्म भरवायें बी0एल0ए0 - चौधरी रूद्रसैन

एस0आई0आर0 अभियान में रूचि लेकर मतदाताओं के फार्म भरवायें बी0एल0ए0 - चौधरी रूद्रसैन

पिछडे, दलित व अल्पसंख्यकों को मतदान से वंचित रखने की चाल को विफल करने में सहयोगी बनें बी0एल0ए0 - चौधरी इन्द्रसैन

रिपोर्ट सुधीर सोहल

सहारनपुर-समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव चौधरी रूद्रसैन ने कहा कि चुनाव आयोग ने मतदाता विशेष पुनरीक्षण अभियान की समयसीमा आगामी 11 दिसम्बर तक बढ़ा दी है इसलिए सभी बी0एल0ए0 इस अभियान में रूचि लेकर घर-घर जाकर मतदाताओं के एस0आई0आर0 फार्म भरवाने का कार्य करें ताकि भाजपा द्वारा मतदाताओं को मताधिकार से वंचित रखने के मनसूबों को विफल किया जा सके। 

राष्ट्रीय महासचिव चौधरी रूद्रसैन आज झाडवन स्थित फार्म हाउस पर पार्टी द्वारा आयोजित बी0एल0ए0 की मीटिंग को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होनंे कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष पुनरीक्षण अभियान एस0आई0आर0 के अवधि पहले 4 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक निर्धारित की गयी थी, जिसे बढ़ाकर अब 11 दिसम्बर कर दिया गया है। उन्होनें कहा कि सभी बी0एल0ए0 वह घर-घर जाकर मतदाताओं के एस0आई0आर0 फार्म भरवाने का कार्य करें ताकि भाजपा की पिछड़े, दलित व अल्पसंख्यक मतदाताओं को मताधिकार से वंचित रखने की चाल विफल की जा सके। गंगोह विधानसभा प्रभारी चौधरी इन्द्रसैन ने कहा कि बी0एल0ए0 किसी भी पार्टी की रीढ़ होते हैं, क्योंकि बी0एल0ए0 ही बूथ पर रहकर फर्जी मतदान को रोकने का कार्य करते हैं, इसलिए सभी बी0एल0ए0 एस0आई0आर0 अभियान में रूचि लेकर अभी तक जिन मतदाताओं ने अपने एस0आई0आर0 फार्म नहीं भरे हैं, उनके फार्म भरवाने का काम करें। उन्होनें कहा कि मत का अधिकार संविधान द्वारा दिया गया अधिकार है, जिसके माध्यम से ही दलित पिछडे व अल्पसंख्यकों के मौलिक अधिकार की रक्षा की जा सकेगी। उन्होनें कहा कि बी0एल0ए0 द्वारा इस अभियान में की गयी मेहनत ही आगामी विधानसभा चुनाव में सपा की जीत में सहायक साबित होगी। बैठक को गंगोह विधानसभा अध्यक्ष राजेश शर्मा ने भी सम्बोधित किया। बैठक में प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष अनुज प्रधान मदनूकी, युवजन सभा के जिलाध्यक्ष विलास राणा, राशिद जंग, राव वजाहत, हकीम नईम, बलकार सिंह डूभर,बिट्टू रादौर, चौधरी सोनू खड़खडी आदि सैंकडो कार्यकर्ता व बी0एल0ए0 मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

सभी साथी सच्चे सिपाही की तरह राष्ट्रीय लोकदल की सेवा करते रहे-शमीम अहमद