Ticker

6/recent/ticker-posts

आठ दिन पहले शादी समारोह के दौरान हुई लाखों रुपये के आभूषण चोरी करने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

आठ दिन पहले शादी समारोह के दौरान हुई लाखों रुपये के आभूषण चोरी करने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रिपोर्ट नदीम निजामी

नकुड़-लद्देबांस गांव में आठ दिन पहले शादी समारोह के दौरान हुई लाखों रुपये के आभूषण चोरी की वारदात का पुलिस ने सफलतापूर्वक पर्दाफाश कर लिया है। पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से सोने चांदी के सभी चोरी हुए आभूषण तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद कर ली है।

सोमवार को कोतवाली परिसर में आयोजित प्रेसवार्ता में क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिसोदिया ने बताया कि 22 नवंबर को गांव लद्देबांस निवासी रमेश की बेटी की शादी के विदाई समारोह के वक्त उनके छोटे भाई नरेश के घर से आभूषण चोरी हो गए थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची जहां पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की बारीकी से जांच की गई।सीओ ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक की टीम ने सुरागो के आधार पर एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया। कड़ी पूछताछ में उसने चोरी की वारदात को करना  स्वीकार किया है। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी किया गया पूरा माल व  वारदात में प्रयुक्त मोटर साइकिल भी बरामद कर ली। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार युवक की पहचान सोबान पुत्र इनाम निवासी मौहल्ला किला अंबेहटा पीर के रूप में हुई है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार त्यागी ने बताया कि आरोपी पूर्व में भी जेल जा चुका है तथा गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहा था। पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। चोरी का खुलासा करने में पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। टीम में प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार त्यागी, उप निरीक्षक दीपक कुमार, हेड कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह तथा कांस्टेबल मोंटी चौधरी शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

सभी साथी सच्चे सिपाही की तरह राष्ट्रीय लोकदल की सेवा करते रहे-शमीम अहमद