Ticker

6/recent/ticker-posts

उपभोक्ताओं से किया जाए मधुर व्यवहार - जिलाधिकारी

उपभोक्ताओं से किया जाए मधुर व्यवहार - जिलाधिकारी

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में संाय 04ः00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में विद्युत विभाग के समस्त वाणिज्यिक बिन्दुओ की विस्तृत समीक्षा की गयी। बैठक में समस्त अधिकारियो को जनपद के समस्त जनप्रतिनिधियो से सम्पर्क बनाये रखने हेतु एंव क्षेत्र में रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति बनाये रखने हेतु निर्देश दिये गये।

जिलाधिकारी ने ऐसे विद्युत बकायेदार उपभोक्ताओं से मधुर व्यवहार करने तथा राजस्व वसूली बढाने के निर्देश देते हुए कहा कि जिनकी 01 से अधिक बार आर0सी0 निर्गत की गयी हो एंव 01 से अधिक बार विद्युत चोरी में संलिप्त उपभोक्ताओ से राजस्व वसूली करने हेतु सूची प्रशासन को प्रेषित की जाए। सहारनपुर क्षेत्र के अन्तर्गत ऐसे फीडर जिनकी लाईन हानियॉ अधिक है उनकी लाईन हानियों को कम करने के निर्देश दिये गये। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा समस्त अधिकारी, कर्मचारियों को आवासीय एवं विभागीय परिसर पर फलदार वृक्ष लगाने के लिए कहा गया।बैठक में जनपद सहारनपुर के विद्युत विभाग के समस्त अधीक्षण अभियन्ता, अधिषासी अभियन्ता, उपखण्ड अधिकारी एंव अवर अभियन्ता उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

350 वें शहीदी पर प्रभात फेरी निकालकर किया गुरू तेग बहादुर जी व शिष्यों की शहादत को नमन