रजत पदक विजेता को जिलाधिकारी ने जैवलिन (भाला) किया भेंट
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
सहारनपुर-दुबई में आयोजित हुई पेरा वर्ल्ड कप में जनपद के श्री रवि ठाकुर द्वारा रजत पदक जीतने पर जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र ने जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति सहारनपुर से एक आधुनिक जेवलिन (भाला) भेंट किया।
जिलाधिकारी ने उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आगे भी आप प्रगति की ओर बढें। इसमें जिला प्रशासन खिलाडियों के सहयोग के लिए हमेशा तत्पर है। रवि ठाकुर ने दिल से सभी का आभार व्यक्त किया तथा भविष्य में और ऊपर पदक जीतने का वादा किया और नए आधुनिक जैवलिन से प्रैक्टिस में जुट गए। इस अवसर पर अपरजिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री रजनीश कुमार मिश्र, क्रीडा अधिकारी श्री अनिमेष सक्सेना मौजूद रहे।

0 टिप्पणियाँ