भारतीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन की महिला प्रकोष्ठ की बैठक
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
सहारनपुर-भारतीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन की महिला प्रकोष्ठ की बैठक हकीकत नगर संन्धया जी के आवास पर जिलाध्यक्ष आरती चौहान के नेतृत्व मे की गयी। बैठक मे विभिन्न मुद्दो को लेकर बात की गयी,
महिलाऔ के शोषण पर रोकथाम, दहेज प्रथा के खिलाफ, घरेलू हिंसा आदि मुद्दो पर पर जिलाध्यक्ष आरती चौहान ने सभी पदाधिकारियो के साथ चर्चा की व् संगठन को इन मुद्दो के समाधान के लिये आगे आना पडेगा। और जो पीडीत महिला है उनको इंसाफ हमारा संगठन भारतीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन दिलायेगा। महासचिव अनुश्री कपिल ने कहा की हमारा संगठन हर उस पीडित महिला के साथ खड़ा है जिनको हमारी मदद की आवश्यकता है। जिलाउपाध्यक्ष- डॉ० मधु ने कहा की संगठन मे हर धर्म हर जाति की महिला जुड़ी हुई है समाज मे अगर किसी भी महिला को मदद की आवश्कता है तो वो हमसे सम्पर्क कर सकती है।बैठक मे, जिलाध्यक्ष आरती चौहान, जिलाउपाध्यक्ष -डॉ० मधु, जिला-महासचिव आंचल जिलासचिव-- रेणु कश्यप, जिलासचिव देवेंन्द्री नागल, जिलामहासचिव- दीपा रानी, महासचिव एड० अनुश्री कपिल, जिला महासचिव- संन्धया कालरा, सदस्य निशा, सदस्य रीतु शर्मा, सदस्य -रजनी सैनी, सदस्य- किशौरी शर्मा आदि उपस्थित रहे

0 टिप्पणियाँ