एरोन एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन किया गया
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
सहारनपुर- एरोन एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा रामलीला ग्राउंड हक़ीक़त नगर मे विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन किया गया।
जिसमें संस्था द्वारा मैदान में पेड़ लगाए गए व संस्था के सभी सदस्यों द्वारा एकत्रित होकर एक रैली भी निकाली गई। जिसमें संस्था ने राह पर चलते हुए लोगों को और दुकानदारों को पर्यावरण के लिए जागरूक किया और उन्हें एक एक पौधा भी दिया। संस्था अध्यक्ष रश्मि टेरेस जी ने लोगों को जागरूक किया हम सभी को कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए और यह भी नारा दिया पर्यावरण को बचाना है घर-घर पेड़ लगाना है।इस कार्यक्रम में संस्था संस्थापक अश्विन टैरेंजी ने भी लोगों को जागरूक किया और यह बताया आज के समय में पेड़ों का होना बहुत जरूरी है एरोन संस्था में इंटर्नशिप कर रहे यूनिवर्सिटी ऑफ़ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज़ के बच्चों ने भी सहभागिता की कार्यक्रम में खेमचंद सैनी,बीडी शर्मा,जसपाल भट्टी, गगनदीप मिंटू अंसारी, आयुष जैन, मेडी शर्मा, संदीप शर्मा,पियामोली,ज्योति चौधरी, मनीषा शर्मा, विशेष तौर पर मौजूद रहे।

0 टिप्पणियाँ