Ticker

6/recent/ticker-posts

जनपद में शांति एवं सदभाव बनाए रखने के लिए आयोजित की गयी बैठक

जनपद में शांति एवं सदभाव बनाए रखने के लिए आयोजित की गयी बैठक

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-जिला प्रशासन द्वारा जनपद में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए विभिन्न समुदाय एवं संगठनों के साथ निरंतर बैठक की जा रही है।जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 विपिन ताडा द्वारा ब्लॉेक सभागार देवबन्द में समाज के संभ्रान्त लोगों के साथ बैठक आयोजित की गयी। समुदायों के प्रबुद्ध नागरिकों से जनपद में शांति, सौहार्द,, भाईचारा बनाए रखने की अपील की गयी। उन्होंने कहा जनपदवासियों ने पूर्व में भी शांति एवं सद्भाव की मिसाल पेश की है। उपस्थित लोगों ने जिला प्रशासन को आश्वस्त किया कि वर्तमान समय में कोई समस्या नहीं है। जनपद में अमन-चयन कायम है तथा भविष्य में भी इसे बनाये रखा जायेंगा।


डीएम व एसएसपी ने मौजूद लोगों को जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। ऐसा कोई कार्य न करें जिससे जिले का नाम खराब हो। एसएसपी ने कहा कि सभी नागरिको को एक साथ मिलजुल कर रहना है। शांति व्यवस्था कायम रखें और एक दूसरे का सहयोग करें। अराजकतत्वों से सख्ती से निपटा जायेगा तथा निष्पक्ष एवं प्रभावी कार्यवाही की जायेंगी। इंटरनेट पर कोई आपत्तिजनक संदेश न प्रसारित करें। उन्होंने कहा कि सहारनपुर एक शांतिप्रिय जिला रहा है और यहां सभी समुदायों एवं वर्गों के मध्य सौहार्द पूर्ण भावना हमेशा से कायम रही है। सभी लोग मिलजुल कर रहते आये हैं। जिलाधिकारी ने नकारात्मक खबरों एवं अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील करते हुए कहा कि जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखना हर नागरिक का दायित्व है। बैठक में जिलाधिकारी ने समाज प्रमुखों से आग्रह किया कि जिले मे शांति एवं कानून व्यवस्था और भाईचारा बनाये रखने के लिए अपने दायित्वों एवं कर्तव्यों के प्रति सजग रहे। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति सोशल मिडिया के माध्यम से भ्रामक एवं असत्य खबरें पोस्ट शेयर, कमेंट, फारवर्ड करता है जिससे जनपद की  शांति पर प्रतिकुल प्रभाव हो तो ऐसे व्यक्तियों के विरूद्ध भी कार्यवाही होगी।बैठक में उपस्थित समाज के प्रबुद्धजनों द्वारा आश्वस्त किया गया कि जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में जिला प्रशासन का पूर्णतः सहयोग किया जायेगा। उनके द्वारा ऐसा कोई भी कृत्य नहीं किया जाएगा जिससे समाज में किसी भी प्रकार का गलत संदेश जाए। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी देवबन्द श्री संजीव कुमार, देवेन्द्र कुमार भायला कलां, देवेन्द्र सिंह राणा भायला खुर्द, प्रमोद राणा ग्राम रणखण्डी के ग्राम प्रधान सहित सुखवीर सिंह राजपूत, अध्य़क्ष चेतना मंच एवं समाज के प्रबुद्धजन  उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

सहकारिता से ग्रामीण विकास की रफ्तार दृ सहारनपुर में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित