नकुड़ में FBD के 137वें रक्तदान शिविर में 315 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान
रिपोर्ट- नदीम निजामी
नकुड़ - फैमिली ऑफ ब्लड डोनर्स ट्रस्ट (रजि०) द्वारा नकुड़ कस्बे में स्थित के.एल.जी.एम. इण्टर कॉलेज परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन नगर पालिका परिषद चेयरमैन शिव कुमार गुप्ता और कॉलेज के प्रधानाचार्य कैप्टन गौरव मिश्रा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। नकुलेश्वर महादेव की नगरी नकुड़ में रक्तदाताओ का उत्सव देखने लायक था। प्रातः रक्तदान शिविर शुरू होने से लेकर दोपहर तक लगातार बारिश चलती रही लेकिन रक्तदान करने वालो की लाइन नही टूट रही थी। महिलाएं एवं पुरुष बारिश में भी रक्तदान करने पहुंचे जिसके परिणाम स्वरूप 315 रक्तदाताओं में अपने लहू का दान किया। रक्तदान शिविर में श्री धन्वंतरि चिकित्सा केन्द्र का सहयोग रहा।
रक्तदान शिविर संयोजक अश्वनी मित्तल और सह संयोजक डॉ. संदीप सैनी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जनहित को समर्पित स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सुबह से ही लगातार बारिश के बावजूद भी भारी संख्या में रक्तदाताओ ने बढ़ चढ़कर शिविर में भाग लिया। यह देखकर खुशी हो रही है कि लोग रक्तदान करने और जीवन बचाने के लिए एक साथ संस्था को सहयोग करते है। हम उन सभी रक्तदाताओं के आभारी हैं जो रक्तदान शिविर में नियमित रक्तदान करते है।ब्लड मोटीवेटर विनीत रामपाल ने आगे बताया कि गर्मी के दिनो मे अक्सर ब्लड बैंको में रक्त की कमी होने लगती है जिसके मद्देनजर थैलासीमिया पीड़ित बच्चो, गर्भवती महिलाओं और आपातकाल में मरीजों को रक्त चढ़ाने की आवश्यकता होती है। संस्था 24 घण्टे जरूरतमंद लोगों के लिए रक्त की निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए जनपद में नियमित रक्तदान शिविर आयोजित करती रहती है।संस्था अध्यक्ष पंकज कुमार पांचाल ने बताया कि किसी भी इमरजेंसी के समय भी संस्था द्वारा पूरे जनपद में रक्त, प्लेटलेट, प्लाज्मा उपलब्ध करवाने में अहम भूमिका निभाई जाती है। रक्तदान करने से अपने शरीर को भी स्वस्थ रखा जा सकता है। दिल से संबंधी बीमारी के साथ-साथ शरीर में अन्य पनपने वाली सम्भावित बीमारियों को भी काफी हद तक रक्तदान करके दूर किया जा सकता है।

0 टिप्पणियाँ