Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रदेश स्तर पर 18 से 19 अगस्त को होगा चयन के लिए ट्रायल

  जनपद स्तर पर 27जुलाई, मण्डल स्तर पर 31 जुलाई एवं 

प्रदेश स्तर पर 18 से 19 अगस्त को होगा चयन के लिए ट्रायल

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-राज्य कर्मचारियों के कल्याणार्थ खेल के विकास तथा शारीरिक संवर्धन की ओर शासन द्वारा अधिक ध्यान दिया जा रहा है, वर्ष 2023-24 में टेनिस, वालीबाल, तैराकी, बास्केटवाल, बैडमिन्टन, टेबुल-टेनिस, कबड्डी, शतरंज, भारोत्तलन एण्ड बेस्टफिजिक, एथलेटिक्स, फुटबाल, कैरम, ब्रिज, कुश्ती, पावर लिफिटिंग, क्रिकेट, हाकी आदि निर्धारित खेलों में आयोजित होने वाली जिला, मण्डल स्तरीय सिविल सर्विसेज चयन/ट्रायल कार्यक्रम सिविल सर्विसेज निर्धारित तिथियों में प्रातः 10ः00 बजे से स्पोटर््स स्टेडियम, सहारनपुर में आयोजित किये जायेगे।

क्रीडा अधिकारी श्री अनिमेष सक्सेना ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला स्तरीय चयन के लिए 27 जुलाई, मण्डल स्तरीय 31 जुलाई, प्रदेश स्तरीय 18-19 अगस्त में किये जायेंगे। प्रदेश स्तरीय चयन के लिए विभिन्न खेलों के लिए अलग-अलग स्थलों का चयन किया गया। इसके तहत टेनिस के लिए म्योहाल, प्रयागराज, वालीबाल के लिए अयोध्या, तैराकी के लिए मेरठ, बास्केटबाल के लिए जौनपुर, बैडमिन्टन के लिए बरेली, टेबुल टेनिस के लिए विजयंत खंड लखनऊ, कबडडी के लिए अमेठी, शतरंज के लिए लखनऊ, भारोत्तलन एण्ड बेस्टफिजिक के लिए लखनऊ, एथलेटिक्स के लिए गोरखपुर, फुटबाल के लिए सीतापुर, कैरम के लिए कानपुर, ब्रिज के लिए लखनऊ, कुश्ती के लिए आजमगढ़, पावर लिफटिंग के लिए आगरा, क्रिकेट के लिए आगरा तथा हाकी के लिए इटावा निर्धारित किया गया है। सिविल सर्विसेज टीमो के चयन हेतु यह प्रक्रिया अपनायी जायेगी कि फिजिकल टेस्ट में खिलाडी को कम से कम 14 अंक प्राप्त करने होगे तब ही वह खिलाडी स्किल टेस्ट देने का पात्र होगा। भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार सिविल सर्विसेज में आटोनोमस बाडी जैसे परिषद, बोर्ड, नगर निगम, पंचायत, पुलिस विभाग के कर्मचारी, अध्यापक, सहायक अध्यापक आदि भाग नही लेंगे। अतः जिला स्तर पर सिविल सर्विसेज चयन ट्रायल्स में भाग लेने वाले खिलाडी को विभाग को दृष्टिगत रखते हुए चयन में सम्मिलित किया जायेगा। सिविल सर्विसेज चयन ट्रायल्स में पूर्ण रूप से सरकारी कर्मचारी ही भाग लेंगे। इच्छुक कर्मचारी कृपया स्वयं, अधीनस्थ अधिकारियों, कर्मचारियों को चयन में प्रतिभाग हेतु खिलाडी का नाम, आई0डी0नंम्बर सहित, जन्मतिथि, विभाग का नाम जहां संेवारत है, सेवा में आने की तिथि एवं वर्तमान तैनाती तिथि, सेवा का प्रकार नियमित, दैनिक भोगी, विभाग पूर्ण सरकारी विभाग है अथवा आटोनामस आर्गनाइजेशन सम्बन्धित सूचनाओं सहित खिलाडियों को निर्धारित तिथि एवं समय पर भेजने का कष्ट करें। जिला, मण्डल, प्रदेश स्तरीय चयन ट्रायल्स में भाग लेने वाले सरकारी कर्मचारी खिलाडियों को डयूटी पर माना जायेगा तथा इनके यात्रा भत्ता आदि जैसे भी स्थिति हो का भुगतान उनके विभाग द्वारा किया जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

ऑपरेशन संदूर के शौर्य को समर्पित तिरंगा यात्रा में उमड़ा जनसैलाब, देशभक्ति के नारों से गूंजा सहारनपुर