हिन्दु कन्या इंटर कॉलेज में हुआ विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
सहारनपुर-माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार जनपद न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती बबीता रानी के निर्देशानुसार हिन्दु कन्या इन्टर कालेज में महिलाओ के लिये विधिक साक्षरता/कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में काफी संख्या में कालेज की छात्राएं आंगनवाडी कार्यकत्रियों एवं मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में कार्यरत आशाओं ने भाग लिया।
इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं अपर जिला जज श्री सुरेन्द्र सिंह ने जे0जे0बोर्ड से सम्बन्धित जानकारी दी। उन्होने कहा कि 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को कारागार में नही रखा जाता है उन्हे बाल सम्प्रेषण गृह में रखा जाता है जिससे वह भविष्य मे क्राइम से बच सकें। उन्होने यह भी कहा कि माननीय उच्च न्यायालय जे0जे0कमेटी के चेयरमैन के निर्देश पर अब प्रत्येक बाल गृह व समस्त शेल्टर होम में योगा मेडिटेशन, कैरम अन्य सभी प्रकार के खेलो के कार्यक्रम कराये जा रहे है। उन्होने निःशुल्क कानूनी सहायता पर भी प्रकाश डाला। उन्होने मीडिएशन सेन्टर व राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे मे भी उपस्थिति व्यक्तियो को बताया। कार्यक्रम में मौ0 उमर अली खान ने हिन्दु एवं मुस्लिम विधि के विषय मे बताया। श्रीमती बेबी बीना पैनल लायर ने आई0पी0सी0 की धारा 354 महिलाओं के विरूद्ध अपराध के बारे मे बताया। श्री अजेश शर्मा डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल ने पोक्सो के बारे में बताया तथा उन्होने शिक्षा के अधिकार के बारे मे भी बताया। श्री सुशील कुमार एडवोकेट ने 125 भरण पोषण अधिनियम, थाना मंडी सब इन्सपेक्टर श्वेता शर्मा ने कहा कि महिलायें अब अपने आप को सुरक्षित समझें कोई भी शिकायत हो तुरन्त सूचित करें।महिला कल्याण अधिकारी नेहा शर्मा व श्रीमती रूपा हरित डीसी जिला प्रोबेशन विभाग ने मुख्यमत्री सुगमला योजना, कोविड मे बेघर हुए बच्चो को मुआवजे की जानकारी दी तथा उन्होने वन स्टाप सेन्टर के बारे मे भी बताया। डा0 मुदस्सर अली ने सर्विक्स केंसर के बारे में बताया। उन्होने कहा कि इसके बचाव के लिये प्रत्येक महिला को टीका अवश्य लगाना चाहियें। एनजीओ मे कार्यरत अधीक्षक सीमा उपाध्याय ने बच्चो के टीकाकरण के सम्बन्ध में जानकारी दी। अतं में प्राचार्या श्रीमती सुषमा रानी ने सभी का आभार व्यक्त किया तथा इस प्रकार के कार्यक्रम समय समय पर कालेज के कराये जाने की इच्छा व्यक्त की।कार्यक्रम में कालेज स्टाफ सिम्मी बजाज, टीना, दीपाी, आरती शर्मा, मन्जू यादव आदि मौजूद थी। कार्यक्रम का संचालन मुख्य कार्यकारी श्री राजकुमार गुप्ता ने किया।
0 टिप्पणियाँ