Ticker

6/recent/ticker-posts

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई संचारी रोगों एवं दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण कार्यवाही हेतु बैठक

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई संचारी रोगों एवं दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण कार्यवाही हेतु बैठक

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान तथा संचारी रोगों एवं दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण कार्यवाही हेतु विभिन्न विभागों की समन्वय समिति की समीक्षा बैठक की गयी।

जिलाधिकारी द्वारा सभी को निर्देशित किया गया कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान में सभी अर्न्तविभागीय विभाग लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत कार्यवाही सुनिश्चित करें तथा अभियान के बाद भी सभी अपनी-अपनी जिम्मेदारी के साथ संक्रामक रोगो से बचाव हेतु आगे भी कार्यवाही करते रहे जिससे संक्रामक रोगों से बचा जा सके।बैठक में अवगत कराया गया कि विभिन्न विभागों द्वारा संचारी रोग अभियान के अन्तर्गत ग्राम प्रधानों द्वारा निकाली गयी प्रभात फेरी 1768, ग्राम स्तर पर ग्राम प्रधानों की 442 बैठक, वी0एच0एन0सी0 की बैठक 442, पंचायत राज विभाग द्वारा षौचालयों का निर्माण किया गया, कुल 1753 नालियों की साफ-सफाई कराई गयी। नगर निगम द्वारा 70 वार्डो में नालियों सफाई कराई जा चुकी है एवं 70 वार्डो में फॉगिंग कराई गयी है। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 203 कुपोषित बच्चे चिन्हित किये गये जिनमें से 51 अति कुपोषित बच्चों को एन0आर0सी0 में भर्ती कराया गया। पशुपालन विभाग द्वारा 112 सूकर पालकों की बैठक कराई गयी।जिला मलेरिया अधिकारी श्रीमती शिवांका गौड द्वारा दस्तक अभियान की कार्यवाही से अवगत कराया गया। दस्तक अभियान में कुल टीमों की संख्या-3096 वी0एच0एन0सी0 बैठकों की संख्या-323, आशा द्वारा गृह भ्रमण की संख्या-150423, मातृ बैठकों की संख्या-515, ए0ई0एस0 पर चर्चा के लिये वी0एच0एन0डी0 आयोजक दिवसों की संख्या-230, क्लोरीनेशन डेमों स्थल की संख्या-683, स्वयं सहायता समूह की संख्या-166 किया गया है।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री विजय कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री रजनीश कुमार मिश्र सहित शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, जल संस्थान, नगर निगम, पंचायत विभाग, महिला एवं बाल विकास, मनोरंजन विभाग, ग्राम विकास विभाग, सूचना विभाग, पशुपालन विभाग, मत्सय विभाग, स्वच्छ भारत मिशन, नागरिक सुरक्षा विभाग, एन0जी0ओ0, यूनिसेफ/कौर एवं आई0एम0ए0 के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

सहारनपुर में रेलवे GM करेंगे निरीक्षण ,डीआरएम ने देखी व्यवस्था, अमृत योजना के तहत बने स्टेशन की करेंगे समीक्षा