Ticker

6/recent/ticker-posts

संविधान का संकल्प लेकर की 2024 का रण जीतेगी कांग्रेस- जावेद साबरी

 संविधान का संकल्प लेकर की 2024 का रण जीतेगी कांग्रेस- जावेद साबरी

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-अल्पसंख्यक कांग्रेस की बैठक में संविधान को बचाने के  मजबूत और प्रखर तरीके से आवाज बुलन्द और उसकी सेवा करने का संकल्प लिया गया और 2024 किरण को जीतने की तैयारी बैठक की गई जिसके अंदर मेरठ से आए प्रदेश उपाध्यक्ष एवं मंडल प्रभारी सैयद वसी अहमद रिजवी ने संगठन को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दिए 

इस मौके पर पूर्व एआईसीसी जावेद साबरी और अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष वसी अहमद रिजवी ने वार्ड और गांव गांव जाकर के कांग्रेस को मजबूत बनाने का कार्यकर्ताओं को नुस्खा दिया और बताया कि किस प्रकार से भारतीय जनता पार्टी संविधान और लोकतंत्र के साथ उस का चीर हरण करने का काम कर रही है और इससे अगर कोई देश के अंदर व प्रदेश के अंदर लड़ रहा है तो उस नेता का नाम राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता हैं इस मौके पर मौजूद रहे प्रदेश महासचिव सोनू पठान जिलाध्यक्ष सहारनपुर डॉ यासमीन राव महानगर अध्यक्ष आरिश सिद्दीकी जिलाध्यक्ष मुजफ्फरनगर जफर अहमद साहब फरमान खान प्रदेश सचिव दानिश खान लाडी चौधरी जिला उपाध्यक्ष सोनू मलिक महानगर उपाध्यक्ष फैजान मंसूरी महानगर सचिव जाकिर अंसारी डॉ रिज़वान तनवीर कुरेशी मुन्तज़िर अल्वी अफ़ज़ल मलिक चेतन लाल आदि साथी मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

शिक्षा के बिना तरक्की संभव नहीं, सर्वसमाज के साथ करे गठजोड़-एसडी गौतम