Ticker

6/recent/ticker-posts

तीतरों पत्रकारों ने एसएसपी के नाम कोतवाल को सौंपा

तीतरों पत्रकारों ने एसएसपी के नाम कोतवाल को सौंपा

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

तीतरो -सहारनपुर-गंगोह के वरिष्ठ पत्रकार डॉ राकेश गर्ग के ऊपर सोशल मीडिया में अमर्यादित टिप्पणी करने वाले सभासद के खिलाफ तीतरों पत्रकारों ने कोतवाल प्रमोद कुमार को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है।

डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब एवं गंगोह,तीतरों नकुड, गागलहेड़ी, रामपुर मनिहारान आदि के प्रेस क्लब के पत्रकारों ने  अपराधिक परिवर्ती के कथित फर्जी नेता द्वारा पत्रकार डॉक्टर राकेश गर्ग  के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी के विरुद्ध एक ज्ञापन देकर त्वरित मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। वही तीतरों के कोतवाल प्रमोद कुमार को सहारनपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नाम सोंपा। सभासद की इस टिप्पणी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई।कोतवाल प्रमोद कुमार ने पत्रकारों से उनका ज्ञापन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में पहुंचाने का आश्वासन दिया।ज्ञापन देने वाले पत्रकार मे अमरीश कुमार, प्रवीण कुमार हासियान,उस्मान राणा, डॉक्टर फैजान अहमद, अरविंद चौहान,अश्वनी रोहिल्ला,राज किशोर कौशिक, शराफत मिर्जा, अशोक शर्मा, संदीप कुमार, अशोक शर्मा, बृजमोहन, डॉक्टर आमिल खान, तरुण पाराशर,सागर शर्मा आदि शामिल थे...

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

संतो के वचन जीवन को बनाते है धन्य- संत राजकुमार दास