ग्राम चकवाली के लोगों से वार्ता कर स्वच्छ भारत मिशन से संबंधित निर्देश दिए
रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक
रामपुर मनिहारान-स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 की राज्य स्तरीय टीम के सर्वे के अनुसार ग्राम पंचायत चकवाली का चयन प्रदेश की 30 पंचायतों में हो गया है।इन पंचायतों का नाम भारत सरकार के पास जाएगा।
ग्राम चकवाली में आयोजित बैठक में प्रदेश के पंचायतीराज निदेशक प्रमोद कुमार उपाध्याय व उपनिदेशक एस एन सिंह, राज्य स्वच्छता सलाहकार मनोज शुक्ला, सुशील पाण्डे व पंचायतराज लखनऊ के अन्य अधिकारियों ने ऑनलाईन मीटिंग के माध्यम से ग्राम चकवाली के लोगों से वार्ता कर स्वच्छ भारत मिशन से संबंधित निर्देश दिए। मीटिंग में उपस्थित रहे उप निदेशक हरिकेश सिंह बहादुर व जिला पंचायत राज अधिकारी आलोक शर्मा जी ने गांव के लोगों को स्वच्छता रखने के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। बैठक में एडीओ पंचायत कुशलपाल, ग्राम प्रधान सविता देवी,सचिव विनीत,नकुल चौधरी,कंसल्टिंग इंजिनियर नोमान अहमद, जिला सलाहकार संदीप, मंडलीय सलाहकार तैय्यब, ब्लाक कार्डिनेटर सावन,रवि,अंकित व ग्राम पंचायत सदस्य,आशा,आंगनवाड़ी, समूह की महिलाएं, ग्राम सेवक नीरज, पंचायत सहायक मधु, प्रधानाध्यापक संदीप सिंघल,ग्रामीण राशिद ,ऋषि,सुशील,सतीश आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ