Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रभारी मंत्री ने की जनपद में किये गये राहत कार्याें की सराहना

प्रभारी मंत्री ने की जनपद में किये गये राहत कार्याें की सराहना

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-माननीय मंत्री उच्च शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग उत्तर प्रदेश श्री योगेंद्र उपाध्याय  की अध्यक्षता में सर्किट हाउस सभागार में जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बाढ़ राहत कार्यों एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की।

श्री योगेंद्र उपाध्याय ने अधिकारियों को बाढ़ राहत कार्य युद्ध स्तर पर चलाए जाने का निर्देश दिए। बाढ़ प्रभावितों की मदद में किसी भी प्रकार की कोताही ना बरती जाए। बाढ़ का पानी उतरने के बाद प्रभावित क्षेत्रों में युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर सफाई कराई जाए।   बाढ़ के कारण क्षतिग्रस्त होने वाली सड़कों की भी शीघ्र मरम्मत कराए जाने के निर्देश दिए। अधिकारी कार्य को करने के लिए सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाएं।माननीय मंत्री  ने समीक्षा के दौरानअधिकारियों को जनप्रतिनिधियों के अनुभवों एवं सुझावों को अपनाकर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि नियमानुसार प्रभावितों को राहत सामग्री तथा मुआवजा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिनके घर, फसल, जनहानि एवं पशुहानि हुई है उनको तत्काल मुआवजा दिलाए जाने के निर्देश दिए।स्वास्थ्य विभाग को सतर्क रहने के साथ-साथ आवश्यक दवाओं की उपलब्धता बनाए रखने के निर्देश दिए तथा प्राइवेट अस्पतालों से भी ऐसे अवसरों पर क्षेत्रवार बांटते हुए उनकी सहायता ली जाए। उन्होने जंहा पर विद्युत आपूर्ति बाधित हुई है वंहा यथाशीघ्र विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए।  माननीय मंत्री  ने जनपद में अतिवृष्टि के कारण हुई जनहानि पर दिवंगत व्यक्तियों के परिजनों को अनुमन्य राहत राशि तत्काल वितरित किये जाने के निर्देश दिए है। उन्होने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बाढ राहत से संबंधी समस्त तैयारियां पहले से ही करनी चाहिए।जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र ने अतिवृष्टि के कारण बनी बाढ संबंधी स्थिति एंव किये गये राहत कार्यों की पीपीटी के माध्यम से विस्तृत जानकारी माननीय मंत्री जी को दी। माननीय मंत्री जी ने जनपद में किये जा रहे राहत कार्यों की सराहना की। उन्होने जिलाधिकारी द्वारा बच्चों को किताबों के वितरण के कार्य को सराहा। उन्होने कोरोना काल में माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा किये गये कार्यों की सराहना की।इस दौरान सांसद श्री प्रदीप चौधरी, विधायक कीरत सिंह, मुकेश चौधरी, देवेन्द्र निम, राजीव गुंबर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मांगेराम चौधरी, जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र, मुख्य विकास अधिकारी श्री विजय कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री रजनीश कुमार मिश्र, एसपी सिटी श्री अभिमन्यु मांगलिक, जिलाध्यक्ष भाजपा श्री महेंद्र सैनी, महानगर अध्यक्ष श्री राकेश जैन, पूर्व सांसद श्री राघव लखनपाल शर्मा और जिले के अन्य प्रशासनिक एवं विभागीय अधिकारी तथा जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

कलारीयापट्टू प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम, विजेता खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित