Ticker

6/recent/ticker-posts

बेखौफ सड़क पर दौड़ रहे हैं एलपीजी सिलेंडर लगे वाहन

बेखौफ सड़क पर दौड़ रहे हैं  एलपीजी सिलेंडर लगे वाहन

रिपोर्ट -नदीम निजामी 

नकुड़-क्षेत्र संचालित चौपहिया वाहन घरेलू एलपीजी गैस का खुला उपयोग कर अवैध रूप से सड़कों पर अपने वाहन दौड़ा रहे हैं। यह वाहन कभी भी किसी बड़े हादसे को अंजाम दे सकते हैं। जबकि विभागीय अधिकारी आंख मूंद कर हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं।

    इस समय क्षेत्र में सैकडों चौपहिया वाहनों को एलपीजी गैस का उपयोग कर अवैध रूप से सड़कों पर दौड़ाया जा रहा है। यह वाहन स्वामी अधिक मुनाफ़ा कमाने के चक्कर में इंसानी जिंदगियों को दाव पर लगाकर लोगों के जीवन से खिलवाड़ कर पैसा कमा रहे हैं। उधर सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार एलपीजी गैस की रिफलिंग सांठगांठ कर धड़ल्ले से की जा रही है। जबकि आबादी के बीच होने वाले गोरखधंधे से कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। दूसरी ओर अधिकतर प्रतिष्ठानों व होटलों आदि पर भी कॉमर्शियल सिलेंडरों के स्थान पर एलपीजी गैस का प्रयोग धड़ल्ले से हो रहा है। जबकि आबादी के बीच लगने वाले फास्टफूड, चाट आदि की ठेलों पर भी कामर्शियल सिलेंडरों के बजाए घरेलू सिलेंडरों का खुला प्रयोग किया जाता है। जिस कारण कभी भी कोई हानि हो सकती है। इसका ज़िम्मेदार कौन होगा। जबकि आपूर्ति विभाग के अधिकारी इस गंभीर समस्या का तरफ गंभीर नज़र नहीं आ रहे हैं। इस बड़ी लापरवाही की वजह से विभागीय अधिकारियों की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

सहारनपुर मे हुआ प्रथम किड्स जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन