Ticker

6/recent/ticker-posts

गंगा को अविरल बनाने के लिए गंगा ने पीएम को बुलाया- कपीलदेव

गंगा को अविरल बनाने के लिए गंगा ने पीएम को बुलाया- कपीलदेव

गंगा हमारी मां स्वच्छ रखना हमारी जिम्मेदारी-विभोर राणा

रिपोर्ट-एसडी गौतम

देवबंद-"अविरल गंगा निर्मल गंगा" गंगा समग्र के तत्वाधान में मां गंगा संकल्प गोष्टी का आयोजन रणखंडी रोड स्थित एक पैलेस में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल, राज्यमंत्री जसवंत सैनी, महापौर डॉ० अजय कुमार, अमरेंद्र प्रताप सिंह, जीएम पुष्कर मिश्रा व श्रीराम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विभोर राणा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। 

मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने कहा कि गंगा को पवित्र रखने और अविरल बनाने के लिए ही गंगा देश के प्रधानमंत्री को बुलाया है जिनके नेतृत्व में आज गंगा निर्मल हुई है। विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए श्रीराम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विभोर राणा ने विचार रखते हुए कहा कि यह गंगा, गौ माता और गौरी (कन्या) का देश है और गंगा एक नहर ही नहीं बल्कि हिन्दू धर्म की आस्था का प्रतीक और समस्त सनातनियों की मां है जिसको स्वच्छ सुंदर व निर्मल रखना हमारी जिम्मेदारी है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए गंगा समग्र के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरेंद्र प्रताप सिंह ने गंगा पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में विभोर राणा को पगड़ी पहना व शॉल ओढ़ाकर तथा स्मृति देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान मनोज सिंहल, रणवीर सिंह, विजयंत राणा, जोगेंद्र प्रधान, रामाशीष, राकेश प्रधान व मोहित समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

अनुशा ने 92% अंक पाकर माता-पिता सहित स्कूल का नाम किया रोशन