Ticker

6/recent/ticker-posts

संगठनात्मक मजबूती ही जीत का आधार-विधायक आशु मलिक

संगठनात्मक मजबूती ही जीत का आधार-विधायक आशु मलिक

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर- सपा देहात विधायक आशु मलिक ने कहा कि संगठनात्मक मजबूती ही जीत का आधार है सभी  पदाधिकारी कार्यकर्ता मजबूती के साथ आगामी होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 जीत का परचम लहराने का काम करें

विधायक आशु मलिक आज बेहट रोड कृष्णा विहार स्थित अपने आवास पर कार्यकर्ताओं की आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। विधायक आशु मलिक ने कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव हम सबके लिए  एक बहुत बड़ी चुनौती है इसलिए प्रत्येक पदाधिकारी कार्यकर्ता संगठन को मजबूत करने में अपना योगदान दें क्योंकि संगठन की शक्ति पर ही हर जीत को हासिल किया जा सकता है उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता संगठन मजबूती के साथ-साथ चुनाव में जीत का लक्ष्य निर्धारित कर अपने अपने ने दायित्वों का निष्ठा से निर्वहन करें। पार्टी हाईकमान द्वारा घोषित उम्मीदवार को जीत दिलाने का काम करें उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी एकमात्र ऐसी पार्टी है जो विपक्ष की भूमिका मजबूत से निभा रही है जनता भी इस बात को भलीभांति जान चुकी है।जिला अध्यक्ष चौधरी अब्दुल वाहिद  ने कहा कि मौजूदा हालात अत्याधिक गंभीर हैं हर व्यक्ति भाजपा के कुशासन से निजात चाहता है महंगाई चरम पर है और हर व्यक्ति आर्थिक मानसिक रूप से जूझ रहा है लेकिन सरकार महंगाई और जन समस्याओं से पूरी तरह बेखबर है जिला अध्यक्ष चौधरी अब्दुल वाहिद  ने कहा कि सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता लोकसभा 2024 के होने वाले चुनाव की तैयारियों में जुट जाएं और जमीनी स्तर पर अपना कार्य शुरू कर दें।बैठक में पूर्व महानगर अध्यक्ष फैसल सलमानी सलीम अख्तर संदीप यादव फैयाज मलिक बिलाल सहारनपुर हसीन कुरेशी जिला पंचायत सदस्य सत्य कुमार मेरा पंचायत सदस्य नफीस अहमद राजेश सैनी हैदर मुखिया जुनेद अहमद रमेश पवार आदि मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ