जल जीवन मिशन का प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर किट वितरित की
रिपोर्ट-एसडी गौतम
देवबंद-भारत सरकार की महत्वपूर्ण जल जीवन मिशन योजना को जन जन तक पहुंचाने के लिए राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के तत्वाधान में मेरापथ एजुकेशन लिमेटेड नोएडा द्वारा देवबंद विकास खण्ड में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। नागल में शिविर का शुभारंभ एसडीएम संजीव कुमार, बीडीओ आजम अली व ब्लॉक प्रमुख विजय त्यागी द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया।
विकास खंड देवबंद में ट्रेनर मोनू चौधरी व प्रदीप शर्मा द्वारा जल की महत्वता बताते हुए जल ही जीवन है पर प्रकाश डाला गया। शिविर में जल है तो कल है नारे पर अधिक फोकस किया गया। इस अवसर पर प्रशिक्षार्थियों को सर्टिफिकेट प्रदान कर किट वितरित की गई। इस दौरान आयोजक संस्था मेरापथ एजुकेशन लिमिटेड नोएडा से रोहित यादव, जल निगम से डिस्ट्रिक्ट मोनेट्रिंग यूनिट (मेधज) जिला समन्वयक एवं सीबी एंड टी कोऑर्डिनेटर निशा चौधरी और टीम लीडर विवेक मेहरा, आदिल, अंकुर, मिथुन व मोइन समेत आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ