व्यापारियों से की अपील वृक्षारोपण अभियान में बढ-चढ कर लें हिस्सा
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
सहारनपुर-जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय व्यापार बंधु की बैठक की गयी।
इस अवसर पर उन्होने व्यापार बंधुओं द्वारा उठायी जाने वाली समस्याओं से अवगत होने के बाद उसके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में व्यापारियों द्वारा मुख्यतः उठाए गये मुद्दों में नगर निगम, यातायात विभाग, विद्युत विभाग, परिवहन, पुलिस विभाग, जिला पंचायत तथा जिला प्रशासन से संबंधित थे।जिलाधिकारी ने सडकों के किनारे हुए अवैध कब्जे वाले स्थलों को चिन्हित कर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही अमल में लाने के निर्देश दिए।घंटाघर-देहरादून रोड के निकट चल रहे सीवर कार्य को 15 दिन में पूर्ण करने के निर्देश दिए। गोपाल नगर तक बने लिंक रोड को सपना टॉकिज तक बनाने के लिए जिलाधिकारी ने नगर निगम, सिंचाई विभाग एवं व्यापार मण्डल के दो प्रतिनिधियों की संयुक्त टीम द्वारा सर्वे कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया। रायवाला के प्रताप नगर में बने अजमेढ पार्क में सौन्द्रयीकरण के लिए आवश्यक कार्यवाही की जाए।
डॉ0 दिनेश चन्द्र ने सभी व्यापारियों से 22 जुलाई को शुरू हो रहे वृक्षारोपण अभियान में बढ-चढकर हिस्सा लें एवं कटहल, आंवला, नींबू, सहजन आदि के पौधे लगाने के साथ ही अन्य को भी प्रेरित करने की अपील की। सिटी मजिस्ट्रेट को मण्डी समिति का निरीक्षण कर वहां पर शुद्ध पेयजल, साफ-सफाई एवं शौचालयों की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।नगर निगम को जनमंच सभागार में मंच पर प्रदर्शन करने वाले कलाकारों को होने वाली गर्मी की समस्या से निजात दिलाने के लिए उचित व्यवस्था कराने के निर्देश दिए।इस अवसर पर एसपी सिटी श्री अभिमन्यु मांगलिक, एसपी ट्रेफिक श्री सिद्धार्थ वर्मा, संयुक्त आयुक्त राज्यकर श्री राम मूरत, उपायुक्त राज्यकर श्री ए0पी0सिंह, श्री जसवंत सिंह बतरा, श्री मुकुन्द मनोहर गोयल, श्री पवन गायेल, श्री अजय शर्मा, श्री विवेक मनोचा, श्री आलोक अग्रवाल, सहित अन्य व्यापारी बंधु तथा संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ