Ticker

6/recent/ticker-posts

जल जीवन मिशन के तहत जल की महत्वत्ता बताकर किया किट वितरण

 जल जीवन मिशन के तहत जल की महत्वत्ता बताकर किया किट वितरण

रिपोर्ट-एसडी गौतम

नागल-भारत सरकार की महत्वपूर्ण जल जीवन मिशन योजना को जन जन तक पहुंचाने के लिए राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के तत्वाधान में मेरापथ एजुकेशन लिमेटेड नोएडा द्वारा नागल विकास खण्ड में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। नागल में शिविर के दूसरे दिन का शुभारंभ कार्यवाहक बीडीओ रूपचंद मौर्य द्वारा मां सरस्वती के चित्र सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। 

विकास खंड नागल में ट्रेनर अनिकेत कुमार व रश्मि टांक द्वारा शिविर में दूषित पानी से होने वाले पीलिया, कैंसर, दस्त, बुखार रोग व कुपोषण के बचाव की जानकारी प्रदान कर जल की महत्वता पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर प्रशिक्षार्थियों को सर्टिफिकेट प्रदान कर किट वितरित की गई। इस दौरान एडीओ पंचायत प्रमोद कुमार, टीम लीडर विवेक मेहरा, साहिल खान, बंटी चोपड़ा, बिरमपाल प्रधान, फैसल प्रधान, मुशर्रफ प्रधान, पिल्लू प्रधान, रजनीश प्रधान, शिवम प्रधान, रविकांत, विजयपाल, सुरेंद्र, मांगेराम, कश्मीरा समेत आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

सहारनपुर के कुणाल त्यागी का हुआ अंडर-23 के बेंगलूर के एनसीए कैंप के लिए सलेक्शन