Ticker

6/recent/ticker-posts

ढमोला व पांवधोई किनारे के दस वार्डो में सफाई कार्य पूरा, पांच में काम जारी

ढमोला व पांवधोई किनारे के दस वार्डो में सफाई कार्य पूरा,पांच में काम जारी

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-पांवधोई व ढमोला नदी के किनारे बसे वार्डाे में नगर निगम द्वारा विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। दस वार्डो में सफाई कार्य पूर्ण हो जाने से वहां जनजीवन सामान्य होने लगा है जबकि छह अन्य वार्डो में विशेष सफाई अभियान जारी है। इन वार्डाे में प्रभावी अभियान चलाने के लिए निगम द्वारा अतिरिक्त वाहन, मशीने व अतिरिक्त कर्मचारी लगाये गए हैं। 


 पांवधोई व ढमोला नदी के तटीय क्षेत्रोें में बाढ़ का पानी आ जाने पर कीचड़ व गंदगी फैल फैल गयी थी और उससे संक्रामक रोगों के बढ़ने की आशंका थी। इस पर मेयर डॉ. अजय कुमार सिंह व नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज के निर्देश पर नगर निगम द्वारा प्रभावित वार्डो में विशेष सफाई अभियान चलाते हुए सफाई के अतिरिक्त चूना, ब्लीचिंग व एंटी लार्वा का छिड़काव कराया जा रहा है और फॉगिंग करायी जा रही है। सहायक नगरायुक्त व नगर स्वास्थय अधिकारी अशोक प्रिय गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि वार्ड 13 चकहरेटी, वार्ड 19 गोपाल नगर, वार्ड 42 नुमाइश कैंप, वार्ड 37 गिल कॉलोनी, वार्ड 50 हकीकत नगर, वार्ड 28 खानआलमपुरा तकिया वार्ड 32 खानआलमपुरा, वार्ड 52 किला नवाबगंज, वार्ड 29 बेरीबाग व वार्ड 21 हिम्मत नगर में विशेष सफाई अभियान चलाकर सफाई कार्य पूर्ण करा दिया गया है। इसके अलावा वार्ड 1 मौज्जमपुरा, वार्ड 34 इलाहीपुरा, वार्ड 22 म्युनिसपिल कॉलोनी, 46 मोहित विहार, वार्ड 8 दरा कोटतला बैरुन, वार्ड 36 सिराज कॉलोनी दरा कोटतला में अभी सफाई कार्य कराया जा रहा है, जो एक दो दिन में समाप्त हो जायेगा। उन्होंने बताया कि सफाई कार्य तेजी से किया जा रहा है। जिन वार्डो में कार्य पूर्ण हो चुका है वहां अब जनजीवन सामान्य होने लगा है।उन्होंने बताया कि वार्ड 28 खानआलमपुरा तकिया, वार्ड 32 खानआलमपुरा, वार्ड 22 व वार्ड 46 मोहित विहार में दस-दस अतिरिक्त सफाई कर्मचारी तथा अन्य वार्डो में पांच-पांच सफाई कर्मचारी अतिरिक्त लगाये गए हैं। गौतम ने बताया कि उक्त वार्डो में विशेष सफाई अभियान के लिए 85 अतिरिक्त सफाई कर्मचारियों के साथ पांच-पांच जेसीबी व रोबोट, आठ टैªक्टर ट्रालिया, 16 खुले टैंपों, पांच एंटी लार्वा वाहन, 26 स्प्रे मशीन के अलावा कुल 408 सफाई कर्मचारी लगाए गए है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

सहारनपुर मे हुआ प्रथम किड्स जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन