भिखारियो को पैसे की भीख नही दे भिखारी को भोजन,पानी दे-आरती चौहान
सहारनपुर-भारतीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन के जिलाध्यक्ष- राजीव शर्मा व जिलाध्यक्ष (महिला प्रकोष्ठ)-आरती चौहान व महानगर अध्यक्ष- अंकित पंवार के नेतृत्व मे एक बैठक आयोजित हकीकत नगर मे हुई।
बैठक को संबोधित करते जिला महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष आरती चौहान ने कहा कि भिखारी को भोजन+पानी दे। लेकिन नकद मे देने के लिये एक रूपया भी ना दे।यदि किसी भी प्रकार का व्यक्ति (महिला/पुरूष/वृध्द/विकलांग/बच्चे) भीख मांग रहा है। तो हम पैसे के बदले (भोजन + पानी) देगें, लेकिन आज से उन्हे हम पैसे की भीख नही देगें।परिणामस्वरूप, अंतराष्ट्रीय/राष्ट्रीय/राज्य स्तर पर, "भिखारियो" के गिरोह टूट जायेगें और फिर बच्चो का अपहरण अपने आप बंद हो जायेगा। इस तरह के गिरोह आपराधिक दुनिया खत्म हो जायेगें।हम एक भी भिखारी को रूपया नही देगें।कार मे 2 बिस्किट के पैकेट रखे। लेकिन रूपये पैसे का भुगतान ना करे। यदि आप इस अभियान से सहमत है, तो इस विचार को अगले तीन समूहो मे अग्रेषित करे। क्योकि किसी माॅं बाप के कलेजे के टुकड़े को किडनैप होने और उनकी दुर्गति होने से बचाने मे आपकी पोस्ट फोरवर्ड बहुत बड़ा योगदान कर सकती है। मीटींग मे मुख्य रूप से *जिलाध्यक्ष- राजीव शर्मा, जिलाध्यक्ष(महिला प्रकोष्ठ)-आरती चौहान, महानगर अध्यक्ष- अंकित पंवार, महानगर महासचिव- एड० अनुश्री कपिल, *जिलामंत्री- दीपक शर्मा, जिलामंत्री-रवि गुर्जर, सदस्य-विपुल शर्मा, सदस्य रामकिशोर, आदि उपस्थित रहे।

0 टिप्पणियाँ