Ticker

6/recent/ticker-posts

लूट की घटना की तहरीर पर पुलिस ने दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज की जाँच शुरू

लूट की घटना की तहरीर पर पुलिस ने दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज की जाँच शुरू

रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक

रामपुर मनिहारान-विगत दिवस दिनदहाड़े गैस एजेंसी कर्मचारी से अज्ञात बदमाशों द्वारा तमंचों की नोंक पर लाखों रुपये की लूट की घटना में एजेंसी स्वामी की ओर से दी गई घटना की तहरीर पर पुलिस ने दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घटना की जाँच शुरू कर दी है। 

गौरतलब है कि बुधवार को दोपहर बाद करीब साढ़े तीन बजे एजेंसी कर्मचारी से दो अज्ञात नकाबपोश बदमाश हथियारों की नोक पर करीब ढाई लाख रुपये की नगदी से भरा बैग लूट कर फरार हो गए थे। घटना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया था। घटना को लेकर एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक सहित कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र कुमार शर्मा ने मय फोर्स मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली थी। इस मामले में एजेंसी स्वामी अमित कपिल पुत्र ज्ञानचंद शर्मा निवासी गांव डकरावर कलां हाल निवासी 98 शिव विहार थाना सदर बाजार सहारनपुर ने कोतवाली में दो अज्ञात नकाबपोश बदमाशों के खिलाफ तहरीर देकर बताया कि उसकी शिव शक्ति भारत गैस एजेंसी मौहल्ला कायस्थान में स्थित है। बुधवार 26 तारीख को शाम को कर्मचारी पल्लव शर्मा व मुकुल कुमार दो लाख सत्तावन हजार रुपये गिन कर व नयी व पुरानी बाउचर बुक काले बैग में लेकर जाने वाले थे। तभी दो बदमाश एक हैलमेट पहने हुए था और दूसरे ने सफेद कपड़े से मुँह ढक रखा था तमंचे दिखा कर नोटों से भरा काला बैग लूट कर फरार हो गए। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर घटना की जाँच शुरू कर दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

ऑपरेशन संदूर के शौर्य को समर्पित तिरंगा यात्रा में उमड़ा जनसैलाब, देशभक्ति के नारों से गूंजा सहारनपुर