Ticker

6/recent/ticker-posts

शिक्षा विभाग हमें बच्चे पढ़ाने दो डाटा फीडिंग व अन्य सरकारी कार्य परिषद के शिक्षकों से कराएं डा0,अशोक

शिक्षा विभाग हमें बच्चे पढ़ाने दो डाटा फीडिंग व अन्य सरकारी कार्य  परिषद के शिक्षकों से कराएं डा0,अशोक 

 रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-  बेरी बाग स्थित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर उत्तर प्रदेश मानयता प्राप्त विद्यालय शिक्षक संघ के द्वारा प्राइवेट स्कूलों की विभिन्न समस्याओं को लेकर डॉ अशोक मलिक के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ विनीता का घेराव कर निजी स्कूलों की समस्याओं से अवगत कराया

संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अशोक मलिक ने प्रतिनिधिमंडल को संबोधित करते हुए कहा की सरकार के पास बजट नहीं है अभिभावक निजी स्कूल संचालकों को हलकान कर रहे हैं पिछले गत ४ वर्ष से गरीब दुर्बल वर्ग के बच्चों को सरकार ने डीबीटी का पैसा नहीं दिया और बच्चे निजी स्कूलों में आरटीई के बच्चे बिना ड्रेस और बिना बुक किताबों के पढ़ रहे हैं इससे जो मध्यम वर्ग के फीस लेकर छात्र-छात्राएं पढ़ रहे हैं वह निशुल्क दुर्बल वर्ग के छात्र-छात्राओ से परेशान होकर प्पलायन कर रहे हैं इससे निजी स्कूलों की व्यवस्था चरमरा गई है स्कूल प्रबंधन तंत्र असहाय होकर मुखदर्शक बनकर अपनी व्यवस्था से परेशान हो रहे है अधिकतर निजी स्कूल बंद हो चुके हैं और कुछ बंद होने के कगार पर है जिस वार्ड में स्कूल संचालित है उसी वार्ड का आर टी ई का बच्चा स्कूल में प्रवेश करना चाहिए और जिस गांव वह गली मोहल्ले में सरकारी स्कूल चल रहा हो उस क्षेत्र में सरकार को चाहिए कि वह अपने स्कूलों में प्रवेश कराएंप्रदेश सचिव अमजद अली एडवोकेट जिला अध्यक्ष केपी सिंह ने कहा कि शिक्षा में सुधार के लिए सरकार को चाहिए कि वह मान्यता का सरलीकरण करें जिससे बेसिक शिक्षा का सुधार किया जा सके क्योंकि निजी स्कूलों पर जनता ने विश्वास किया है सरकारी स्कूल से जनता का विश्वास उठ चुका है हम मान्यता का नवीन नवीनीकरण पर रोक लगनी चाहिए इससे भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलता है महानगर अध्यक्ष गययूर आलम महामंत्री हंस कुमार महानगर प्रभारी अजय रावत ने कहा की सरकार निजी स्कूलों को अनुदानित करें तो हम शिक्षा के क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन कर देंगे स्कूल वैन आदि की फिटनेस के लिए 15 वर्ष की बजाय 30 वर्ष की जानी चाहिए अब्दुल कादिर प्रवीण गुप्ता व मेहताब अली ने कहा की जब हम 95% बच्चों को पढ़ाते हैं तो 5 परसेंट भी हम ही पड़ा लेंगे बेसिक शिक्षा परिषद पर होने वाले खर्च का दसवां हिस्सा हमे दे दे तो हम बच्चे नशे का 9 हिस्से  वह रुपया सड़क बिजली पानी पर खर्च करें तो देश सोने की चिड़िया बन जाएगा इस अवसर पर दिनेश रुपड़ी  मुजाहिद नदीम मोहम्मद तौकीर  मोहम्मद अहमद मेहताब प्रकाश पांडे बुरहान अली महेश बिजोरा प्रमोद कुमार ध्रुव सूद प्रदीप दांबकी अशोक सैनी संजय बालपुर राजन डबराल डॉ मोहम्मद तौकीर अमजद अली गयूर मुजाहिद हसन कादिर अजय रावत उमा बाटला अनीता धीरज नेहा आदि उपस्थित रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

देवबंद में हुआ मुफ्ती शुमाइल नदवी का जोरदार स्वागत