Ticker

6/recent/ticker-posts

देवबंद में हुआ मुफ्ती शुमाइल नदवी का जोरदार स्वागत

देवबंद में हुआ मुफ्ती शुमाइल नदवी का जोरदार स्वागत

अंजुमन फिक्र-ओ-तहकीक के बैनर तले हुआ सम्मान समारोह

रिपोर्ट समीर चौधरी

देवबंद- अंजुमन फिक्र-ओ-तहकीक द्वारा कार्यक्रम का आयोजन कर ‘डज गोड एक्जिज्ट’ विषय पर प्रसिद्ध गीतकार जावेद अख्तर से डिबेट कर सुर्खियों में आए इस्लामी स्कालर मुफ्ती शुमाइल अब्दुल्लाह नदवी और मौलाना यासिर नदीमुल वाजदी का स्वागत किया गया।

शेखुल हिंद हाल में आयोजित हुए कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए मुफ्ती शुमाइल नदवी ने कहा कि दारुल उलूम देवबंद और नदवातुल उलमा लखनऊ दोनों ही मदरसे दुनिया में इस्लाम की रोशनी फैला रहे है। दोनों इदारों का मिशन एक है, इसलिए इन्हें अलग अलग नजऱ से नहीं देखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि खुदा के होने के अनगिनत सुबूत मौजूद हैं जबकि जो लोग अपने आपको नास्तिक कहते हुए खुदा के होने का इंकार करते हुए हैं वह लोग किसी भी दलील से अपने दावे को सही साबित नहीं कर सकते हैं। उन्होंने मदरसा छात्रों को इस प्रकार के मुकाबलों के लिए विशेष रूप से पढ़ाई कर अपने आप को तैयार करने के लिए भी प्रेरित किया। दारुल उलूम देवबंद के वरिष्ठ उस्ताद मौलाना अशरफ अब्बास ने कहा कि हक और सच हमेशा जिंदा रहता है। प्रसिद्ध इस्लामिक विद्वान मुफ्ती यासिर नदीम ने कहा कि आज के दौर में धर्म के प्रति अनभिज्ञ लोगों को सही दिशा दिखाने की बेहद जरूरत है। कार्यक्रम का संचालन मौलाना महमूदुर्रहमान ने किया। दारुल उलूम वक्फ के उस्ताद कारी वासिफ, मौलाना सदाकत कासमी, मौलाना मोहम्मद मदनी, फैजी सिद्दीकी, जहीन अहमद, हुजैफा, मौलवी जीशान समेत भारी संख्या में मदरसा छात्र मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

देवबंद में हुआ मुफ्ती शुमाइल नदवी का जोरदार स्वागत