वैश्य समाज के 374 घटकों को एकत्र करके वैश्य समाज को मजबूत बनाना-सुनील गुप्ता
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
सभी सम्मानित बंधुओ का भी आईवीएफ की ओर से स्वागत व अभिनंदन किया व बताया कि अंतरराष्ट्रीय vaise फेडरेशन 26 प्रदेशों एवं लगभग 11 विदेशों में कार्य कर रहा है हमारा उद्देश्य वैश्य समाज के 374 घटकों को एकत्र करके वैश्य समाज को मजबूत बनाना है वैश्य समाज के सभी घटक अपने नाम के पहले वैश्य लगाएंगे ताकि हमारी पहचान और एकता बन सके आईवीएफ द्वारा एक बिजनेस टू बिजनेस ऐप बनाया जा रहा है जिसमें पूरे हिंदुस्तान और विदेशों के बिजनेस के बारे में जानकारी होगी जिससे वैश्य समाज के बंधु आपस में उसका लाभ उठा सकें आज पुष्पांजलि आरती के कार्यक्रम को मुख्य रूप से पार्षद मयंक गर्ग पार्षद ज्योति अग्रवाल वाई के गुप्ता जी संगीता गोयल कुसुम अग्रवाल कामेनदर गुप्ता के के गर्ग अशोक अग्रवाल ने संबोधित किया कार्यक्रम मे मुख्य रूप से श्री ब्रजमोहन सिंघल वाई के गुप्ता विपुल गुप्ता पंकज गुप्ता कमलेश अग्रवाल सुशील गर्ग श्याम बिहारी मित्तल अनिमेष गुप्ता दीपक अग्रवाल मुकेश गोयल श्री श्री केके गर्ग संजय सिंघल रमेश चंद बंसल विकास बंसल रुकमणी बंसल पूनम सिंगल अर्णव गुप्ता सीपी बंसल राजीव अग्रवाल आलोक अग्रवाल सरवन गुप्ता विष्णु गुप्ता अकांश गुप्ता विकास गुप्ता कमलेश गुप्ता सचिन अग्रवाल आर्किटेक्ट एन पी सिंघल संदीप गुप्ता हिमांशु गुप्ता प्रशांत गुप्ता कन्हैया सिंघल अमित सिंघल अंकित गुप्ता मुकेश गुप्ता अनिल गुप्ता मोहित सिंघल आदि अनेक अग्रवाल बंधुओ ने आरती एवं पुष्पांजलि अर्पित करके महाराजा अग्रसेन जी का आशीर्वाद लिया

0 टिप्पणियाँ