Ticker

6/recent/ticker-posts

भारतीय किसान यूनियन टिकैत के किसानों ने कलेक्ट्रट परिसर में मासिक बैठक कर किसानो की विभिन्न समस्याओं पर किय विचार निर्मश

भारतीय किसान यूनियन टिकैत के किसानों ने कलेक्ट्रट परिसर में मासिक बैठक कर किसानो की विभिन्न समस्याओं पर किय विचार निर्मश 

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-किसानो की विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन टिकैत के किसानों ने आज कलेक्ट्रट परिसर में मासिक बैठक कर जिला प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा बैठक की अध्यक्षता चौ हरपाल सिंह ने वह संचालन चौधरी संजय सिंह ने किया

बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सचिव चौधरी विनय कुमार ने कहा कि चीनी मिलों ने पिछले सत्र का गन्ना बकाया भुगतान अभी तक नहीं किया है और मिल इस का आधा सीजन हो गया है अभी तक पिछले वर्ष का भुगलान नही किया अगर भुगतान नही किया तो जिले में एक बड़ा आंदोलन होगा जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन और शासन की होगी मंडल अध्यक्ष चौधरी अशोक ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जिले में खाद की आपूर्ति की जाए और बिजली विभाग तानाशाह हो गया है अगर बिजली विभाग अपना रवैया नही सुधरेगा तो उसके खिलाफ एक आंदोलन होगा और 23 तारीख को चौधरी चरण सिंह पूर्व प्रधानमंत्री जी का जन्म दिवस बिसौली में मनाया जा बनाया जाएगा तथा सभा को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष चौधरी नरेश स्वामी ने कहा कि जिले में सभी सहकारियों को खाद  उपलब्ध कराई जाए और आवारा पशुओ को पकड़ कर पशुशाला पहुंचाया जाए और गन्ने का भुगतान कराया जाए और बिजली व्यवस्था सुधारी जाए  सभा को विभिन्न वक्ताओं नेसंबोधित किया मासिक बैठक में चौधरी रघुवीर सिंह ,चौधरी राजपाल सिंह, चौधरी बबलू चौधरी, मनोज तोमर,भाग सिंह,अरुण राणा,पायल सिंह,संजू,संजय,आदिल हसन,सोनवीर चौधरी,परवीन आदि किसान मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

गांधी जी के नाम पर बने मनरेगा कानून  को समाप्त कर भाजपा ने महात्मा गांधी का अपमान करते हुए गरीबों, दलितों और पिछड़ों के हकों पर किया कुठाराघात-संदीप राणा