श्री गुरु तेग बहादर मार्ग का किया गया शिलापट का लोकार्पण
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-धर्म क़ी रक्षा के लिए शहीद होने वाले धन धन साहिब श्री गुरु तेग बहादर जी के 350 सालां शहीदी पूरब को एवं गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज जी के चारो साहिबजादो एवं माता गुजर कौर जी क़ी याद मे स्थानीय घंटाघर पर अम्बाला रोड क़ी शुरुआत पर गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, गुरु तेग बहादर पब्लिक स्कूल द्वारा नगर निगम के सहयोग से बने श्री गुरु तेग बहादर मार्ग के शिलापट का उद्धघाटन गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के हैडग्रंथी ज्ञानी अमरपाल सिंह जी ने अरदास करके एवं महापौर डा अजय कुमार सिंह ने लोकापर्ण करके किया
इस मोके पर गुरुद्वारा सिंह सभा कमेटी के प्रधान सुजसबीर सिंह, जनरल सकतर अमनप्रीत सिंह, प्रभजोत गोवी,सतविंदर माकन, जसवंत बत्रा, एम पी सिंह चावला, परविंदर कोहली,प्रीतपाल जुनेजा,छवप्रीत, तेजपाल सिंह,जथेदार प्रीतम सिंह,मनप्रीत मखीजा,जसप्रीत चुग,हरेंद्र चढ़ा,जसबीर बग्गा,राजिंदर कोहली,जसपाल चावला, गुरप्रीत बग्गा, गुरविंदर कालड़ा,दीदार सेठी,नवनीत बग्गा, राजपाल सिंह, रंजीव प्रेमी, अजेंदर चावला, अमरजीत नागपाल,गुरमीत शंटी, आई पी सिंह, राकेश जैन,सारांश गुम्बर,मुकेश गकड़,तजेन्दर चावला,सुरेन्दर वडेरा, दलजीत कोचर, गुरप्रीत चुग, बावा सेठी आदि अपस्थित रहे
0 टिप्पणियाँ