डॉ. शाजिया नाज बनीं विश्व उपभोक्ता संगठन की राष्ट्रीय महासचिव
रिपोर्ट समीर चौधरी
देवबंद-विश्व उपभोक्ता संगठन (भारत) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असगर आलम ने उपभोक्ता अधिकारों के संरक्षण में सक्रिय भूमिका निभा रहीं डॉ. शाजिया नाज को संगठन का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया है। उन्हें पश्चिमी भारत की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
नियुक्ति पत्र सौंपने के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष असगर आलम ने कहा कि डॉ. शाजिया नाज उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम–2019 के तहत उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरुक करने के लिए सेमिनार, गोष्ठी और जनसंपर्क कार्यक्रमों के माध्यम से व्यापक अभियान चलाएंगी और समाज के हर वर्ग को साथ जोड़कर उपभोक्ता हितों की रक्षा करने का काम करेंगी। डॉ. शाजिया नाज ने कहा कि संगठन ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है वे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से उसका निर्वहन करेंगी।
0 टिप्पणियाँ