पुलिस मुठभेड़ में दो गोकश गोली लगने से घायल, गिरफ्तार
गुरुवार की देर रात झबीरण मार्ग पर वाहन चैकिंग के दौरान हुई मुठभेड़
एक बाइक, दो तमंचे, दो खोखे, चार कारतूस और गोकशी में प्रयुक्त उपकरण बरामद
रिपोर्ट समीर चौधरी
देवबंद- गोकशी के उपकरण लेकर बाइक पर सवार होकर जा रहे दो गोकशों की पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई। पुलिस द्वारा जवाबी कार्रवाई करते हुए की गई फायरिंग में दोनों गोकश पैर में गोली लगने से घायल हो गए। जिन्हें उपचार हेतु सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है।
एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि अपराधिक घटनाएं रोकने के लिए जनपद भर में विशेष सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी के चलते गुरुवार रात करीब एक बजे देवबंद पुलिस झबीरण मार्ग पर वाहन चेकिंग कर रही थी। सामने से आ रहे बाइक सवार दो लोगों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन बाइक सवारों ने रुकने के बजाय पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी और मौके से भागने लगे। पुलिस के पीछा करने पर आरोपियों की बाइक सिलिप होकर गिर गई जिसके बाद दोनों युवकों ने एक पेड़ की आड़ लेते हुए पुलिस पर फिर से फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें दोनों हमलावर पैर में गोली लगने से घायल हो गए। जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। मुठभेड़ में घायल हुए दोनों व्यक्ति गौकश निकले, जिन्होंने अपना नाम नदीम उर्फ दानिश निवासी मोहल्ला बैरून कोटला और साकिब कुरैशी उर्फ छोटा निवासी मोहल्ला सरसटा अबुलमाली बताया। कोतवाली प्रभारी अमरपाल शर्मा ने बताया कि मौके से एक बाइक, दो तमंचे, दो खोखे, चार कारतूस और गोकशी में प्रयुक्त उपकरण बरामद किए गए हैं। बताया कि दोनों आरोपी पहले भी गौकशी की घटनाओं में लिप्त रहे हैं। इस संबंध में कोतवाली में मुकदमा दर्ज करते हुए शुक्रवार को दोनों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
0 टिप्पणियाँ