संत प्रद्युमन दास जी की याद में प्रतिमा स्थापित कर कल आयोजित किया जाएगा सत्संग व भंडारा
रिपोर्ट-एसडी गौतम
नागल- क्षेत्र के गांव खजूरवाला में स्थित निर्माणाधीन सतगुरु रविदास आश्रम व मंदिर के प्रबंधक संत श्री प्रधुमन दास जी महाराज के निर्वाण दिवस पर कल सोमवार की रात्रि को एक विशाल सत्संग व भंडारे का आयोजन समाधि स्थल खजूरवाला में किया जायेगा।
संत शिरोमणि सतगुरु रविदास मंदिर सेवा समिति के पदाधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि संत प्रधुमन दास जी महाराज की याद में निर्माणाधीन गुरू रविदास आश्रम पर श्रद्धांजलि सभा के रूप में सोमवार की रात्रि करीब नौ बजे से सत्संग आयोजित किया जा रहा है जिसकी लगभग सभी तैयारियां जोरों पर है। सत्संग से पूर्व संत प्रधुमन दास जी की प्रतिमा को आश्रम में स्थापित किया जायेगा। उन्होंने सभी से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की है।
0 टिप्पणियाँ