Ticker

6/recent/ticker-posts

एक मिस कॉल पर टैक्स लेने आपके घर पहुंच जायेगा कैश काउंटर

एक मिस कॉल पर टैक्स लेने आपके घर पहुंच जायेगा कैश काउंटर

 रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर- यदि आप घर बैठे टैक्स जमा कराना चाहते हैं तो आपकी एक मिस कॉल पर नगर निगम का कैश काउंटर टैक्स लेने आपके घर पहुंच जायेगा। निगम परिसर में भी जन सुविधा के लिए कैश काउंटर खुलने का समय बढ़ाकर सुबह आठ बजे से रात्रि आठ बजे कर दिया गया है। फिलहाल ये व्यवस्था 16 अगस्त तक के लिए की गयी है।

नगर निगम ने करदाताओं की सुविधा के लिए अनेक कदम उठाए हैं। नगर निगम द्वारा एक मोबाइल नंबर 8476003003 जारी किया गया है। यदि करदाता घर बैठे अपनी प्रॉपर्टी का टैक्स जमा कराना चाहते है तो उक्त नंबर पर अपना पूरा पता व प्रॉपर्टी का विवरण व्ट्ए ऐप कर जानकारी दे दें या उक्त नंबर पर एक मिस कॉल कर दें। आपकी मिस कॉल के बाद निगम की ओर से आपको फोन कर आपकी प्रॉपर्टी की डिटेल और आपका पता नोट किया जायेगा। अपर नगरायुक्त मृत्युंजय ने बताया कि फोन या व्ट्स ऐप से करदाता का विवरण  मिलने के बाद निगम का मोबाइल कैश काउंटर करदाता के घर जायेगा और टैक्स जमा कर करदाता को रसीद प्रदान करेगा। अपर नगरायुक्त ने बताया कि निगम परिसर स्थित कैश काउंटर पर टैक्स जमा कराने वाले करदाताओं की सुविधा के लिए कैश काउंटर खुलने का समय भी बढ़ा दिया गया है। अभी तक प्रातः दस बजे से शाम पांच बजे तक ही कैश काउंटर पर टैक्स जमा हो पाता था लेकिन अब कैश काउंटर खुलने का समय बढ़ाते हुए प्रातः आठ बजे से रात्रि आठ बजे तक कर दिया गया है। सुबह से रात तक कैश काउंटर खुलने की उक्त सुविधा का लाभ करदाता रविवार को भी उठा सकेंगे। उन्होंने बताया कि फिलहाल यह सुविधा 16 अगस्त तक की गयी है, लेकिन आवश्यकतानुसार इसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि करदाता क्यू आर कोड स्कैन कर पेटीएम, फोन-पे और गूगल-पे के माध्यम से भी डिजीटल पेमेंट कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त निगम की वेबसाइट https://ptaxsnn.com/  पर जाकर नेटबैंकिंग, डेबिट कॉर्ड व क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भी टैक्स जमा कराया जा सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के कार्यकर्ताओं ने एडीओ पंचायत अनिल कुमार को सौंपा ज्ञापन