स्व चौधरी चरण सिंह जी ने सत्ता नहीं, सिद्धांत चुने; कुर्सी नहीं, किसान का स्वाभिमान चुना-श्री त्रिलोक त्यागी
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
जयपुर -नारायण सर्किल-पिंक सिटी, प्रेस क्लब, में चौधरी चरण सिंह जी की 123वीं जयंती के मौक़े पर आयोजित राष्ट्रीय किसान दिवस कार्यक्रम प्रदेश अध्यक्ष जोगेंद्र अवाना जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
मुख्य अतिथि श्री त्रिलोक त्यागी जी {राष्ट्रीय महासचिव,संगठन राष्ट्रीय लोकदल} ने सर्वप्रथम चौधरी चरण सिंह जी को नमनः करते हुए दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। उन्होंने बताया चौधरी चरण सिंह कहते थे किसान भारत की रीढ़ है। उन्होंने सत्ता नहीं, सिद्धांत चुने; कुर्सी नहीं, किसान का स्वाभिमान चुना। आज उनकी जयंती पर यह संकल्प लें जहाँ किसान सम्मानित हो, गाँव समृद्ध हों और पार्टी मज़बूत हो उसी लक्ष्य की ओर हमें दूरदर्शी दृष्टिकोण से कार्य करना होगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विचार व्यक्त किए श्री अब्दुल सग़ीर खान जी {राष्ट्रीय महासचिव},श्री देवी सिंह जी {राष्ट्रीय सचिव},श्री राम प्रासाद चौधरी जी {प्रदेश उपाध्यक्ष},श्री विजय पूनियाँ जी {वरिष्ठ नेता},श्री सुरजीत चौधरी जी {वरिष्ठ नेता} तथा आदि प्रमुख नेता, सम्मानित पदाधिकारी, कार्यकर्ता, गणमान्यजन- जनमानस उपस्थित रहे!
0 टिप्पणियाँ