Ticker

6/recent/ticker-posts

नगरवासियों ने उपजिलाधिकारी को पत्र सौंप कर रजबाहे की सफाई कराए जाने की माँग

नगरवासियों ने उपजिलाधिकारी को पत्र सौंप कर रजबाहे की सफाई कराए जाने की माँग

रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक

रामपुर मनिहारान-नगरवासियों ने उपजिलाधिकारी को पत्र सौंप कर रेहड़ी रजबाहे में फैली गंदगी से होने वाली समस्याएं बताते हुए रजबाहे की सफाई कराए जाने की माँग की है।

वरिष्ठ समाजसेवी फ़िरोज़ बहादुर, अनुज शर्मा,सुशील शर्मा, राजू पँवार,शशि शर्मा,राजीव अग्रवाल, श्यामलाल, नीरज जैन आदि ने एसडीएम श्वेता पांडे को दिए पत्र में कहा है कि रामपुर मनिहारान के बीच से रेहड़ी रजबहा होकर गुज़रता है।जो काफी समय से अटा पड़ा है।जिससे पानी की निकासी अवरुद्ध हो जाती है।रजबाहे में जगह जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है।रजबहे के पास से गुज़रने पर भारी बदबू का सामना करना पड़ता है।रजबाहे में फैली गंदगी से मक्खी मच्छर आदि पैदा हो रहे हैं और बीमारी फैलने का ख़तरा बना हुआ है।उन्होंने रेहड़ी रजबाहे की शीघ्र सफाई कराए जाने की माँग की है ताकि क्षेत्र की जनता को राहत मिल सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एनसीसी दिवस पर सहारनपुर में रक्तदान कैंप आयोजित