Ticker

6/recent/ticker-posts

उ.प्र.श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने मनाया दीपावली पर्व

 उ.प्र.श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने मनाया दीपावली पर्व

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के तत्वावधान में आज कोर्ट रोड स्थित दैनिक दून दर्पण समाचार पत्र कार्यालय पर दीपावली के उपलक्ष में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर यूनियन के जिलाध्यक्ष सुशील सूरी ने कहा कि पत्रकारों को अपनी लेखनी से समाज के व्याप्त कुंठा के दूर करने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पत्रकार अपनी लेखनी से समाज को राह दिखाने का कार्य करें तथा सामाजिक कुरीतियों पर कुठाराघात करते हुए समाज को नई दिशा देने काम करे। उन्होंने इस अवसर पर पत्रकारो को दीपावली गिफ्ट भी भेंट किए। कार्यक्रम को इसके अलावा अधिवक्ता सपना ठाकुर, वरिष्ठ पत्रकार सुधीर भारती, नफीस थानवी, अशोक शर्मा आदि ने भी सम्बोधित किया तथा दीपावली पर्व को प्रदूषण रहित मनाने का संकल्प दोहराया इस अवसर पर सभी दीपावली की शुभकामनाएं दी गयी। इस अवसर पर मिष्ठान भी वितरित किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पत्रकार सतबीर सिंह माना, सुरेन्द्र बगाती, रंजोत सिंह, इस्लाम, सुशील राजभर, सुरेश कुमार, महीपाल सिंह, अली अहमद सहित भारी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

सहारनपुर में कूच बिहार ट्रॉफी प्री-क्वार्टर फाइनल की मेजबानी, 24 से 27दिसंबर तक होगा मुकाबला