सोफिया में रही दिपावली की धूम, नन्हे मुन्ने बच्चो की प्रस्तुति ने मोहा मन
रिपोर्ट-एसडी गौतम
कार्यक्रम में सरस्वती वंदना के साथ राम दरबार की मनोहर प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया। साथ ही विद्यालय मे इंटर हाउस भाषण प्रतियोगिता तथा विभिन्न विषयों पर सभी प्रतिभागियों ने अपने अपने विचार प्रस्तुत किए। हिंदी विषय में आयशा जबी प्रथम, परी ग्रेवाल द्वितीय स्थान तथा लक्षिका चौधरी तृतीय स्थान पर रही तो वही अंग्रेज़ी विषय में हरकिरत कौर प्रथम, स्वाति चौधरी द्वितीय तथा रुद्रांशी यादव तृतीय स्थान पर रही। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची थाना निरीक्षक कुसुम भाटी द्वारा प्रतियोगिता में सम्मिलित रहे छात्र छात्राओं को सम्मानित करते हुए मिशन शक्ति अभियान के बारे में अपने विचार साझा किए। संस्था निर्देशक कोणार्क चौधरी ने मुख्य अतिथि को संस्था का स्मृति चिन्ह प्रदान करते हुए दीपावली की शुभकामनाएं ज्ञापित की तथा क्षेत्र में सुरक्षित दीपावली मनाने की अपील की।इस दौरान प्रधानाचार्य आशीष शर्मा, अर्पिता, केशव, उर्वशी, बरखा, प्रतिक्षा, सोनिया, आयशा, पूजा, तारिका, ज्योति, स्वाति, रजनी, पारुल, भारती, सुनिता, पलक, ईशा नवाज, आशु त्यागी, नितेश, आस्था एवं समस्त स्टाफ़ मौजूद रहा।

0 टिप्पणियाँ